झाड़माजरी में बरसात बन गई दुकानदारों के लिए आफत

झाड़माजरी में पहली बारिश ने दुकानदारों को परेशान कर दिया, पानी दुकानों में घुसकर सामान खराब कर गया। पीडब्ल्यूडी और बीबीएनडीए की कार्यप्रणाली पर लोग नाराज हैं। बस स्टैंड और एनएच-105 पर जलभराव से परेशानी हो रही है।

Jul 3, 2024 - 15:10
 0  945
झाड़माजरी में बरसात बन गई दुकानदारों के लिए आफत

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

इस साल की पहली बरसात झाड़माजरी के दुकानदारों के लिए आफत बन कर आई। मंगलवार को हुई बारिश का पानी दुकानों में घुस गया, जिससें दुकानों में रखा सामान खराब हो गया। नजदीकी लोगों ने बताया कि बस स्टैंड में यह समस्या काफी समय पहले से चली आ रही है, इसमें दुकानदार परेशान होते है। 

लोगों ने पीडब्ल्यूडी और बीबीएनडीए की कार्यप्रणाली को लेकर खासा क्रोध जाहिर किया है। दुकानों के आगे लोक निर्माण विभाग ने नाली बना रखी है, जिसे शायद ही कभी साफ किया हो। बरसात के पानी से जब दुकानें पानी से भर गई तब विभाग की नींद खुलती है और नालियों को साफ करने का काम शुरू होता है। बस स्टैंड में एक धर्मपाल बंसल के घर में भी बारिश का पानी आने से खासा नुकसानहुआ। वहीं बीबीएन की एनएच-105 पर मल्लपुर के पास जलभराव से लोगों और वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। बद्दी से नालागढ़ तक केंद्र सरकार ने 17 किलोमीटर के दायरे में फोरलेन बनाने का काम शुरु किया हुआ है। सडक़ बनाने वाली पटेल इंफ्रा कंपनी द्वारा बनाई गई योजना पूरी तहर फैल हो गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0