सड़क मार्ग से जुड़ेंगे चंबा जिला के 160 गांव
हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने चंबा दौरे के दौरान क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया है

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला
हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने चंबा दौरे के दौरान क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया है कि जिला चंबा के 250 से अधिक आबादी वाले 160 गांव को अगले 1 वर्ष के अंदर सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा। इसके लिए हमने चंबा में अधिकारियों के साथ बैठकर सभी दिशा निर्देश और बजट का प्रावधान किया है। युवा मंत्री का कहना था कि प्रदेश के विकास में हम कोई कमी नहीं आने देंगे।
विक्रमादित्य सिंह ने अपने प्रतिद्वंदियों पर तंज कसते हुए कहा है कि जिसने भी किया है कुछ बड़ा वह कभी किसी से नहीं डरा, जीवन में अपने लक्षण के लिए दृढ़ संकल्पित होना आवश्यक होता है। इसी से मानव सफलता पाता है। जब रास्तों पर चलते-चलते मंजिल का ख्याल ना आए तो आप सही रास्ते पर हैं।
कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री वह पूर्व मंत्री आशा कुमारी ने युवा मंत्री के चंबा पहुंचने पर कहा कि स्वर्गीय जय बिहारी लाल खाची के बाद विक्रमादित्य सिंह पहले शहरी विकास मंत्री है जो चंबा पहुंचे हैं। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक नीरज नैयर, आशा कुमारी एव कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ-साथ क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






