आपदा के 6 माह बाद भी सड़कें बहाल नहीं, सरकार पर जयराम का हमला
हिमाचल आपदा के 6 महीने बाद भी सड़कें बहाल नहीं, गर्भवती महिलाओं को पालकी में अस्पताल ले जाना पड़ रहा है: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का सरकार पर हमला।
शिमला | Rozana Himachal
हिमाचल प्रदेश में आई भीषण आपदा को छह महीने बीत जाने के बावजूद राहत और पुनर्वास कार्यों की धीमी गति पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि सरकार आपदा पीड़ितों की पीड़ा को नजरअंदाज कर जश्न और आयोजनों में व्यस्त है।
सैकड़ों पंचायतें आज भी सड़क संपर्क से कटी
जयराम ठाकुर ने कहा कि—
-
मंडी और आसपास के जिलों की सैकड़ों पंचायतें अब भी सड़क मार्ग से कटी हुई हैं
-
बह चुकी सड़कों में मिट्टी-पत्थर डालकर भी अस्थायी बहाली नहीं हो पाई
-
ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें पक्की करना तो दूर, गड्ढे तक नहीं भरे गए
उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग बजट न होने का हवाला देकर जिम्मेदारी से बच रहा है।
पालकी में अस्पताल पहुंच रहे बुजुर्ग और गर्भवती महिलाएं
नेता प्रतिपक्ष ने हालात को चिंताजनक बताते हुए कहा कि—
-
बीमार, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को पालकी के सहारे
-
कई–कई किलोमीटर पैदल चलकर
-
अस्पताल पहुंचाया जा रहा है
यह स्थिति सरकार की संवेदनहीनता और प्रशासनिक विफलता को उजागर करती है।
जश्न में आगे, आपदा राहत में पीछे: जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर ने सवाल उठाया कि—
-
जितनी तेजी से संस्थान शिफ्ट किए गए
-
और आपदा प्रभावितों पर मुकदमे दर्ज कराए गए,
-
उतनी तेजी से सड़कों की बहाली क्यों नहीं हुई?
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार से आपदा राहत के लिए मिले धन का उपयोग जश्न मनाने में किया गया।
सर्दी और बर्फबारी से पहले कोई ठोस योजना नहीं
उन्होंने कहा कि—
-
सर्दियां शुरू हो चुकी हैं
-
जल्द बर्फबारी होने वाली है
-
लेकिन आपदा प्रभावितों के लिए
-
न अस्थायी आवास
-
न ठंड से बचाव की योजना
-
सरकार ने लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है।
“दवाई नहीं, सड़क नहीं… लेकिन क्रिकेट टूर्नामेंट”
जयराम ठाकुर ने सरकार की प्राथमिकताओं पर तंज कसते हुए कहा—
-
आयुर्वेदिक अस्पतालों में दवाइयों की कमी
-
सड़कों के लिए बजट नहीं
-
लेकिन मित्रों के लिए क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं
उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग को इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी की तरह चलाना जनता के साथ धोखा है।
निष्कर्ष
नेता प्रतिपक्ष ने मांग की कि सरकार तुरंत सड़क बहाली, राहत और अस्थायी आवास के लिए बजट जारी करे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आपदा पीड़ितों को यूं ही अनदेखा किया गया, तो जनता इसका जवाब समय आने पर जरूर देगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0