मनाली में बर्फबारी के बाद पर्यटन कारोबार में तेजी, सैलानी इग्लू में रहने के लिए कर रहे एडवांस बुकिंग

मनाली में ताजा बर्फबारी के बाद सैलानियों की भीड़ एक बार फिर से बढ़ने लगी है। हामटा की वादियां और इग्लू में रहने का अनुभव सैलानियों को आकर्षित कर रहा है।

Jan 15, 2025 - 14:22
 0  378
मनाली में बर्फबारी के बाद पर्यटन कारोबार में तेजी, सैलानी इग्लू में रहने के लिए कर रहे एडवांस बुकिंग

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

मनाली में ताजा बर्फबारी के बाद सैलानियों की भीड़ एक बार फिर से बढ़ने लगी है। हामटा की वादियां और इग्लू में रहने का अनुभव सैलानियों को आकर्षित कर रहा है।

वीकेंड के दौरान यहां भीड़ इतनी अधिक हो रही है कि एडवांस बुकिंग करनी पड़ रही है। विशेष रूप से हामटा सेंथन में बर्फ से बने घरों, यानी इग्लू, में ठहरने के लिए फरवरी तक की एडवांस बुकिंग चल रही है।

दिल्ली से मनाली पहुंचे निधि सागर और प्रशांत राजपूत का कहना है कि वे हर साल बर्फबारी के दौरान मनाली जरूर आते हैं। इस बार वे इग्लू में रहने के अनुभव को लेकर खासे उत्साहित हैं। एक इग्लू बनाने में कम से कम दो से तीन दिन का समय लगता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0