ऊना में शुरू हुआ HPU का युवा महोत्सव, 800 छात्रों ने दिखाया जलवा
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव ऊना में शुरू हुआ। चार दिवसीय आयोजन में 42 कॉलेजों के 800 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।
ऊना (ब्यूरो)।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का अंतर-महाविद्यालय युवा महोत्सव ग्रुप-3 बुधवार को ऊना के राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में धूमधाम से शुरू हुआ। यह चार दिवसीय आयोजन 12 से 15 नवंबर तक चलेगा।
इसका विधिवत शुभारंभ प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
🎤 “प्रतिभा को मंच मिलना ही आत्मविश्वास की पहली सीढ़ी”—धर्मानी
मुख्य अतिथि धर्मानी ने कहा कि युवाओं की छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए ऐसे आयोजनों की अहम भूमिका होती है।
उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा—
“कॉलेज जीवन में हर विद्यार्थी को किसी न किसी गतिविधि में भाग लेना चाहिए। मंच पर जाने से आत्मविश्वास और बौद्धिक विकास दोनों को नया आयाम मिलता है।”
🏫 42 कॉलेजों के 800 विद्यार्थी बने आयोजन का हिस्सा
कॉलेज की प्राचार्य मीता शर्मा ने तकनीकी शिक्षा मंत्री सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों और प्रदेशभर से आए 42 कॉलेजों के करीब 800 प्रतिभागियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. संजय वर्मा ने समारोह में उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
💃 कोरियोग्राफी, क्लासिकल डांस और लोक नृत्य की रही धूम
चार दिवसीय इस समारोह में तीन प्रमुख प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं —
-
कोरियोग्राफी प्रतियोगिता
-
क्लासिकल डांस
-
लोक नृत्य स्पर्धा
प्रथम दिवस पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सात कॉलेजों के छात्रों ने शानदार कोरियोग्राफी प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
👩⚖️ निर्णायक मंडल में प्रदेश की नामी हस्तियां
समारोह में निर्णायक की भूमिका मंडी से कुलदीप गुलेरिया, कांगड़ा से निकेश बड़जात्या और शिमला से विशाल कुमार निभा रहे हैं।
इस अवसर पर कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल प्रो. पुनीत प्रेम कमर, डॉ. सुरेश, प्रो. शशि कमर सहित अन्य अध्यापकगण भी मौजूद रहे।
🧩 निष्कर्ष
ऊना में आयोजित यह युवा महोत्सव न केवल विद्यार्थियों की कला और प्रतिभा का उत्सव है, बल्कि यह हिमाचली संस्कृति और नवाचार के मेल का प्रतीक भी बन गया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0