लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह करेंगे तीन दिवसीय चंबा दौरा
लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह 20 फरवरी की रात डलहौजी पहुंचेंगे और 23 फरवरी तक जिला चंबा का तीन दिवसीय प्रवास करेंगे।

रोजाना हिमाचल ब्यूरो। चंबा
लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह 20 फरवरी की रात डलहौजी पहुंचेंगे और 23 फरवरी तक जिला चंबा का तीन दिवसीय प्रवास करेंगे।
यह रही कुछ जानकारी :
21 फरवरी: डलहौजी में कार पार्किंग की आधारशिला रखेंगे, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के तहत सड़क निरीक्षण करेंगे और जन समस्याएं सुनेंगे। शाम को किहार और भंजराड़ू (तीसा) में ठहराव होगा।
22 फरवरी: कोटी में सड़क परियोजनाओं का निरीक्षण और उद्घाटन, शाम को चंबा पहुंचकर रात्रि ठहराव।
23 फरवरी: एनआईसी हॉल चंबा में समीक्षा बैठक, दोपहर में रजेरा में विभिन्न सड़क परियोजनाओं का भूमि पूजन व लोकार्पण, शाम को ज्वालामुखी के लिए रवाना।
इस दौरे के दौरान वह लोक निर्माण और ग्रामीण सड़क योजनाओं से जुड़े कई कार्यों का निरीक्षण और शुभारंभ करेंगे।
What's Your Reaction?






