सोलन स्कूल के बने मिड - डे मिल में लापरवाही, मिली मरी छिपकली
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक प्राथमिक स्कूल में मिड-डे मील में मरी हुई छिपकली मिलने का मामला सामने आया है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक प्राथमिक स्कूल में मिड-डे मील में मरी हुई छिपकली मिलने का मामला सामने आया है। घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया। गनीमत की बात यह रही कि भोजन बच्चों को परोसा नहीं गया था, जिससे बड़ी अनहोनी होने से टल गई। लापरवाही के मद्देनजर स्कूल प्रबंधन समिति ने महिला वर्कर को तुरंत निष्कासित कर दिया है। वहीं, शिक्षा विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
What's Your Reaction?






