मिनर्वा के हिमक्वेस्ट टैलेंट सर्च एग्जाम का परिणाम घोषित
मिनर्वा स्टडी सर्कल द्वारा आयोजित हिमक्वेस्ट टैलेंट सर्च एग्जाम के परिणाम घोषित। बिलासपुर के आदित्य बने स्टेट टॉपर, सोलन के आरव वर्मा और बिलासपुर की पर्णिका शर्मा ने भी किया नाम रोशन।
घुमारवीं, घुमारवीं ब्यूरो।
मिनर्वा स्टडी सर्कल द्वारा आयोजित हिमक्वेस्ट टैलेंट सर्च एग्जाम के परिणामों की घोषणा कर दी गई है। इस परीक्षा में हिमाचल प्रदेश भर से हजारों छात्रों ने भाग लिया था।
बिलासपुर के आदित्य बने स्टेट टॉपर
जमा दो (12वीं) परीक्षा में बिलासपुर के मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, घुमारवीं के छात्र आदित्य ने पूरे हिमाचल में पहला स्थान प्राप्त कर स्टेट टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है।
आदित्य को पुरस्कार स्वरूप टीवीएस एनटॉर्क स्कूटी या एक लाख रुपये नकद तथा 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
दसवीं कक्षा में सोलन के आरव वर्मा प्रथम
दसवीं कक्षा की परीक्षा में एमआरए डीएवी पब्लिक स्कूल, सोलन के आरव वर्मा ने प्रदेश भर में टॉप किया है। आरव को पुरस्कार स्वरूप मैकबुक एयर और 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
जमा एक (11वीं) में बिलासपुर की पर्णिका शर्मा प्रदेश टॉपर
जमा एक परीक्षा में बिलासपुर की पर्णिका शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया। उनके साथ पुष्कल ठाकुर, कार्तिक चंदेल, आदर्श चंदेल, आर्यन द्विवेदी, रुद्रांश व्यास, दैव्य, आनंदिता, अमोलिक मिश्रा, चारु प्रिया आदि टॉप टेन में शामिल रहे।
प्रदेश के जिलों से चमके ये मेधावी
इस परीक्षा में प्रदेश के विभिन्न जिलों के छात्र भी टॉप सूची में शामिल रहे —
-
बिलासपुर: आदित्य, पर्णिका शर्मा, नमन चंदेल
-
चंबा: विभूति शर्मा, गीतांजलि ठाकुर, विनय शर्मा
-
हमीरपुर: अश्विका शर्मा, अनिकेत वर्मा, सृष्टि गुप्ता
-
कांगड़ा: दिव्यांश धीमान, अमोलिक मिश्रा, अभिनव भिखता
-
मंडी: समन्वी सिंह राणा, रिधिमा शर्मा, अक्षत जायसवाल
-
शिमला: वैभव वर्मा, पारुल, आर्यन धारजक
-
सिरमौर: मानसी भारद्वाज, वरुण शर्मा
-
सोलन: आरव वर्मा, वैभव, आरुष
-
ऊना: कार्तिक, मुस्कान राणा
मेधावी छात्रों को मिलेगा 1.5 करोड़ की छात्रवृत्ति
मिनर्वा स्टडी सर्कल के सीएमडी राकेश चंदेल और एमडी स्वदेश चंदेल ने जानकारी दी कि मेधावी छात्रों को 1.5 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति और पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
-
जमा दो साइंस वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाले को स्कूटी या 1 लाख रुपये नकद
-
जमा एक और 10वीं कक्षा में प्रथम स्थान पाने वालों को मैकबुक एयर व 100% छात्रवृत्ति
-
दूसरे से 20वें स्थान तक: लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टवॉच, डिजिटल पैड और 70–100% छात्रवृत्ति
-
21वें से 120वें स्थान तक: गिफ्ट हैम्पर और 60% छात्रवृत्ति
-
जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
संस्थान ने दी शुभकामनाएं
मिनर्वा स्टडी सर्कल के प्रबंधकों ने कहा कि यह परीक्षा युवाओं की प्रतिभा निखारने और प्रोत्साहन देने का माध्यम बन चुकी है। संस्थान ने सभी विजेता छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0