गैस सिलिंडर फटने से 2 मंजिला ईमारत में लगी भीषण आग,समय रहते निकाल लिए लोग
सिरमौर जिले के संगड़ाह के पंजाह गांव में एक दोमंजिला मकान आग में जलकर राख हो गया, जिससे परिवार को लाखों का नुकसान हुआ है।

ब्यूरो रिपोर्ट। सिरमौर
सिरमौर जिले के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आती बड़ोल पंचायत के पंजाह (झलाड़ी) गांव में एक दोमंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। इस घटना में प्रभावित परिवार को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। यह मकान जगदीश चंद का बताया गया है। मकान में रखे गैस सिलैंडर ने अचानक आग पकड़ ली जिससे पूरा घर आग की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने आग भुजने की बहुत कोशिश की लेकिन जब गैस सिलैंडर फटा तो उसके बाद आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया, जिसे बुझाने में वे नाकाम रहे।अच्छी बात ये रही कि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। तहसीलदार गोपाल मुखिया ने बताया कि नायब तहसीलदार हरिपुरधार द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में लिखा गया है कि इस घटना में करीब 5 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। उन्होंने बताया कि परिवार को फ़ौरन राहत के रूप में 10 हजार रुपए की राशि जारी की जा चुकी है।
What's Your Reaction?






