हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए 28 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती निकली हैं। भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर तक है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती निकली हैं। भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर तक है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सीआईएसएफ हेड कॉन्स्टेबल पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए। इस भर्ती के तहत 215 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी । आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
What's Your Reaction?






