योजनाओं में पारदर्शिता और समयबद्धता जरूरी: एडीसी कांगड़ा

एडीसी कांगड़ा विनय कुमार ने पीएम आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक में कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता व समयबद्धता सुनिश्चित की जाए।

Sep 23, 2025 - 18:46
 0  18
योजनाओं में पारदर्शिता और समयबद्धता जरूरी: एडीसी कांगड़ा

मुनीश धीमान। धर्मशाला

उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला में मंगलवार को आयोजित पीएम अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के अंतर्गत आदर्श ग्राम घटक की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा विनय कुमार ने की।

उन्होंने अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और समयबद्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाए।


आदर्श ग्राम योजना का उद्देश्य

एडीसी ने कहा कि यह योजना एक महत्वाकांक्षी ग्रामीण विकास कार्यक्रम है, जिसका लक्ष्य अनुसूचित जाति बहुल गांवों का समग्र और संतुलित विकास करना है।

  • प्रत्येक चयनित गांव को 20 लाख रुपये तक की राशि दी जाती है।

  • वर्ष 2018-19 से 2022-23 तक कांगड़ा जिले के 64 गांव चयनित किए गए।

  • इनमें से 52 गांवों को राशि वितरित की जा चुकी है।


नए वित्तीय वर्ष की घोषणाएं

जिला कल्याण अधिकारी साहिल मांडला ने बताया कि 2025-26 में चयनित ग्राम पंचायतों को 3.94 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।

बैठक में जिन पंचायतों की योजनाओं को मंजूरी मिली, उनमें शामिल हैं:

  • छत्तर जोगियां (फतेहपुर ब्लॉक)

  • झगरारा (राजा खास, इंदौरा ब्लॉक)

  • अगोजा खास (अगोजर पंचायत, पंचरुखी ब्लॉक)

  • मैरा (बन्नी पंचायत, प्रागपुर ब्लॉक)

इसके अलावा, 4 ग्राम पंचायतों द्वारा कार्यों में बदलाव संबंधी प्रस्ताव भी अनुमोदित किए गए।


अधिकारियों और प्रतिनिधियों की मौजूदगी

बैठक में उप निदेशक कृषि कुलदीप धीमान, उप निदेशक उद्यान अलक्ष पठानिया, परियोजना अधिकारी डीआरडीए भानु प्रताप सिंह, जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति पुरुषोत्तम सिंह, परियोजना अधिकारी हिमऊर्जा रमेश ठाकुर, नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा सुधीर भाटिया, एसडीओ बीएसएनएल पंकज कुमार, जिला पंचायत अधिकारी विक्रम ठाकुर समेत विभिन्न खंड विकास अधिकारी, पंचायत सचिव और प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


निष्कर्ष

बैठक में साफ संदेश दिया गया कि आदर्श ग्राम योजना का लाभ तभी मिल पाएगा, जब पंचायतें समय पर और पारदर्शी ढंग से राशि का उपयोग करें। प्रशासन ने सभी विभागों को योजनाओं की प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0