"सुपर ओवर में भारत की धमाकेदार जीत, फाइनल में एंट्री"

एशिया कप सुपर-4 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को रोमांचक सुपर ओवर में हराकर फाइनल में जगह बना ली। निस्सांका का शतक बेकार गया।

Sep 27, 2025 - 08:13
 0  18
"सुपर ओवर में भारत की धमाकेदार जीत, फाइनल में एंट्री"
source-google

दुबई, 27 सितम्बर।
एशिया कप 2025 के सुपर-4 के अंतिम मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को सुपर ओवर में हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। यह मैच पूरी तरह रोमांच से भरपूर रहा, जहां श्रीलंका के ओपनर पथुम निस्सांका का शानदार शतक भी टीम को जीत नहीं दिला सका।

भारत की तेज़तर्रार बल्लेबाज़ी

पहले बल्लेबाज़ी का निमंत्रण मिलने के बाद भारत ने 20 ओवर में 202/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। ओपनर अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर अपनी धाक जमाई और केवल 31 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे। उनके आक्रामक खेल ने भारत को तेज़ शुरुआत दिलाई।

मध्यक्रम में संजू सैमसन ने 23 गेंदों पर 39 रन जोड़े, जबकि तिलक वर्मा ने धैर्य के साथ पारी को संभाला और 34 गेंदों पर 49 रन नाबाद बनाए। अंत में अक्षर पटेल ने 21 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और भारत को 200 के पार पहुंचा दिया।

निस्सांका का शतक बेकार

लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत धमाकेदार रही। पथुम निस्सांका ने भारतीय गेंदबाज़ों पर जोरदार प्रहार करते हुए 58 गेंदों में 107 रन ठोक डाले। उनकी पारी में चौके और छक्कों की बारिश देखने को मिली।
कुसल परेरा ने भी उनका अच्छा साथ दिया और 32 गेंदों पर 58 रन बनाए। लेकिन बाकी बल्लेबाज़ भारत की कसी हुई गेंदबाज़ी के आगे बड़े शॉट नहीं खेल सके।

आख़िरी ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने दबाव बनाए रखा और मैच 202/5 की बराबरी पर खत्म हुआ।

सुपर ओवर का रोमांच

मैच सुपर ओवर में गया, जहां भारत के युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह हीरो बनकर उभरे। उन्होंने सटीक गेंदबाज़ी करते हुए सिर्फ 2 रन दिए और दो विकेट झटके। जवाब में भारत ने कप्तान सूर्यकुमार यादव की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर जीत अपने नाम कर ली।

गेंदबाज़ी का प्रदर्शन

भारत की ओर से कुलदीप यादव (1/31), वरुण चक्रवर्ती (1/31), हार्दिक पांड्या (1/7), अर्शदीप सिंह (1/46) और हर्षित राणा (1/54) ने विकेट हासिल किए।

फाइनल में भारत

इस जीत के साथ भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है और फाइनल से पहले उसका आत्मविश्वास चरम पर है। क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि भारत खिताब जीतकर अपनी बादशाहत बरकरार रख पाता है या नहीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0