नादौन में 9 जनवरी को 3 घंटे बिजली बंद, जानें प्रभावित क्षेत्र

नादौन में 9 जनवरी को 11 केवी फीडरों पर कार्य के चलते सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों की सूची देखें।

Jan 8, 2026 - 10:35
 0  63
नादौन में 9 जनवरी को 3 घंटे बिजली बंद, जानें प्रभावित क्षेत्र

ब्यूरो रिपोर्ट। हमीरपुर
विद्युत उपभोक्ताओं के लिए जरूरी सूचना है। विद्युत विभाग द्वारा 9 जनवरी को नादौन क्षेत्र में निर्धारित बिजली कटौती की जाएगी। इस दौरान विद्युत उपमण्डल नादौन के अंतर्गत कई क्षेत्रों में आपूर्ति बाधित रहेगी।


क्यों रहेगी बिजली बंद?

विद्युत विभाग के अनुसार—

  • 11 के.वी. नादौन फीडर

  • 11 के.वी. कोहला सेरा फीडर

पर आवश्यक लाइन मेंटेनेंस कार्य किया जाना है, जिसके चलते यह कटौती की जा रही है।


कितने समय तक रहेगी कटौती?

  • समय: सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक

  • अवधि: लगभग 3 घंटे


ये क्षेत्र होंगे प्रभावित

बिजली बंद रहने के दौरान निम्न क्षेत्रों में आपूर्ति बाधित रहेगी—

  • नादौन बस स्टैंड

  • पुराना बस स्टैंड

  • कोट, सेरी

  • हॉस्पिटल रोड

  • बाघनाला, नगाहरड़ा

  • कुठार

  • डिग्री कॉलेज क्षेत्र

  • भरमोटी, मानपुल

  • कोहला एवं आसपास के क्षेत्र


विभाग ने की सहयोग की अपील

इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक अभियंता ई. सुशील कुमार ने बताया कि कार्य उपभोक्ताओं की सुविधा और बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए किया जा रहा है। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।

👉 अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
📞 01972-299177


निष्कर्ष

यदि आप नादौन या आसपास के क्षेत्रों में रहते हैं, तो 9 जनवरी को आवश्यक कार्य पहले निपटा लें। विभाग द्वारा किया जा रहा यह कार्य भविष्य में बेहतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0