ग्राम पंचायत खोली में आयोजित हुई ग्राम सभा, आईआरडीपी चयन और स्वच्छता पर हुई चर्चा
बुधवार को ग्राम पंचायत खोली में ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्रधान केवल चौधरी ने की।
सुमन महाशा। कांगड़ा
बुधवार को ग्राम पंचायत खोली में ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्रधान केवल चौधरी ने की। ग्राम सभा में गांव के काफी लोगों ने भाग लिया। सभा में आईआरडीपी के चयन व सफाई के नियमों पर चर्चा की गई। गांव वासियों ने यह कहा कि पात्र परिवारों को ही आईआरडीपी में चुना जाए। इसके अतिरिक्त स्वच्छता के बारे में भी चर्चा की गई। प्रधान केवल चौधरी ने लोगों को गांव को स्वच्छ रखने का सुझाव दिया ताकि विभिन्न प्रकार की बिमारियों से बचा जा सके।
ग्राम सभा में गांव खोली के मेला कमेटी के सदस्य व प्रधान नरेश कुमार व कैशियर अमर सिंह सूबेदार भी शामिल हुए। उन्होंने मेले की आय-व्यय का विवरण ग्राम सभा में प्रस्तुत किया।
ग्राम सभा में ग्राम सभा पंचायत सदस्य निशू, दीप, संजीव, विक्रम, कामना, अनिता, सुमना, विमला आदि उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त रोशन लाल, चमन लाल, वीरबल जोगिन्द्र सिंह, रेखा देवी आदि भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






