करुणामूलक आश्रितों की नियुक्ति को लेकर CM से मिला संघ

करुणामूलक संघ हिमाचल ने सुलह में मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपा, 3 लाख आय सीमा में पात्र आश्रितों को शीघ्र नियुक्ति और बजट प्रावधान की मांग।

Jan 23, 2026 - 17:47
 0  63
करुणामूलक आश्रितों की नियुक्ति को लेकर CM से मिला संघ
करुणामूलक आश्रितों की नियुक्ति को लेकर CM से मिला संघ

सुमन महाशा। कांगड़ा
करुणामूलक संघ हिमाचल प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में संघ का एक प्रतिनिधिमंडल आज सुलह में आयोजित जनसभा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री से मिला। इस अवसर पर सैकड़ों करुणामूलक आश्रित उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें तलवार भेंट की और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

आय सीमा बढ़ने के बाद उठी नियुक्तियों की मांग

प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि हाल ही में राज्य सरकार द्वारा करुणामूलक नियुक्तियों के लिए आय सीमा तीन लाख रुपये फ्लैट किए जाने के बाद स्क्रीनिंग प्रक्रिया में लगभग 1200 परिवार पात्रता के दायरे में आए हैं।
उन्होंने मांग की कि इनमें से पात्र पाए गए परिवारों को एक माह के भीतर नियुक्तियां प्रदान की जाएं, ताकि वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे आश्रितों को राहत मिल सके।

पूर्व में रिजेक्ट मामलों के लिए बजट प्रावधान की अपील

अजय कुमार ने कहा कि कई ऐसे परिवार हैं जो तीन लाख की आय सीमा में तो आते हैं, लेकिन पूर्व में किसी कारणवश उनके आवेदन रिजेक्ट हो चुके हैं।
उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि आगामी बजट में ऐसे मामलों के लिए विशेष प्रावधान किया जाए, ताकि इन दयनीय स्थिति वाले परिवारों को भी करुणामूलक आधार पर नौकरी का अवसर मिल सके।

मुख्य मांगें एक नजर में

  • 🔹 तीन लाख आय सीमा और स्क्रीनिंग में पात्र लगभग 100 परिवारों को एक माह के भीतर नियुक्ति

  • 🔹 पूर्व में रिजेक्ट लेकिन तीन लाख की सीमा में आने वाले मामलों के लिए बजट में प्रावधान कर एकमुश्त नियुक्तियां

प्रदेशभर से रही भागीदारी

इस अवसर पर राज्य मीडिया प्रभारी गगन कुमार, सचिव गुलशन कुमार, आईटी सेल प्रभारी अभिषेक चौहान सहित प्रदेशभर से आए सैकड़ों करुणामूलक आश्रित मौजूद रहे।

निष्कर्ष

करुणामूलक संघ ने सरकार से अपेक्षा जताई कि मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। संघ का कहना है कि समय पर नियुक्तियां न केवल आश्रित परिवारों को संबल देंगी, बल्कि सामाजिक न्याय की भावना को भी मजबूत करेंगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0