धर्मशाला पहुंची नई वोल्वो बसें, एचआरटीसी उपाध्यक्ष ने किया शुभारंभ
आज धर्मशाला बस डिपो में एचआरटीसी उपाध्यक्ष ने नई बोल्वो बसों का पूजा अर्चना कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
आज धर्मशाला बस डिपो में एचआरटीसी उपाध्यक्ष ने नई बोल्वो बसों का पूजा अर्चना कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया। एचआरटीसी के बेड़े में शामिल हुई नई बसें धर्मशाला डिवीज़न में पहुंची तो एचआरटीसी उपाध्यक्ष और एचआरटीसी धर्मशाला के अधिकारियों ने पूजा अर्चना करके नई वोल्वो बसों को आम जनमानस की सेवा में समर्पित कर दी है।
एचआरटीसी उपाध्यक्ष ने कहा एचआरटीसी हमेशा प्रदेश की जानता की सेवा करती आई है, और अब नई बोल्वो बसों के आने से सफ़र को और शानदार, सुविधाजनक और बेहतर होगा और भविष्य में एचआरटीसी में और नई बसे आने वाली है जो भविष्य में प्रदेश की जानता की सेवा में बहुत जल्द समर्पित कर दिया जाएगा ।
इस अवसर पर आरएम धर्मशाला पंकज चड्ढा,आरएम धर्मशाला साहिल कपूर और अन्य एचआरटीसी के मुख्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






