शिमला जिला के सुन्नी में CITU के बैनर तले मजदूर संगठनों का विरोध प्रदर्शन
शिमला जिला के सुन्नी में हिमाचल प्रदेश में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर वह मिड डे मील वर्करों ने CITU के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर एक दिन का धरना प्रदर्शन किया।

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला
शिमला जिला के सुन्नी में हिमाचल प्रदेश में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर वह मिड डे मील वर्करों ने CITU के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर एक दिन का धरना प्रदर्शन किया। दूरदराज क्षेत्रों से सैकड़ो की संख्या में आए सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी एकता की आवाज बुलंद करते हुए धरना प्रदर्शन में भाग लिया।
इस अवसर पर सीटू के पदाधिकारीयो के साथ-साथ आंगनवाड़ी, आशा वर्कर वह मिड डे मील वर्कों के प्रधानों ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार को अपनी मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की, वह सरकार से विभिन्न संगठनों की न्याय उचित मांगों को शीघ्र पूरा का आग्रह भी किया।
बता दें कि पूरे भारतवर्ष में विभिन्न ट्रेड यूनियन के बैनर तले लगभग 25 करोड़ से अधिक कर्मचारीयो व मजदूर संगठनों ने अपनी-अपनी मांगों को लेकर एक दिन का विरोध प्रदर्शन किया जिसका पूरे भारतवर्ष में व्यापक असर देखने को मिला।
What's Your Reaction?






