शिमला ग्रामीण में विकास की गूंज, विक्रमादित्य सिंह ने बांटे करोड़ों के तोहफे
शिमला ग्रामीण के परगना चौथा में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने लगभग 7 करोड़ की विकास योजनाओं का शुभारंभ किया और महिलाओं को सम्मानित किया।
 
                                ओम प्रकाश शर्मा। शिमला
शिमला। परगना चौथा क्षेत्र के गड़कहन में लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह का ग्रामीण जनता ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर मंत्री ने लगभग 7 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण किया।
जनता से किया वादा निभाया
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जनता से किए गए वादों को निभाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा,
“गड़कहन-मझीवड़-शील-शडोह संपर्क सड़क का निर्माण कार्य आज शुरू करना मेरे लिए गर्व का विषय है।”
इसके साथ ही उन्होंने 73 लाख रुपये की लागत से बने पशुपालन केंद्र को जनता को समर्पित किया और क्षेत्र के विकास के लिए 15 लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की।
राज्य के सर्वांगीण विकास का संकल्प
मंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि
“पिछले ढाई वर्षों में मेरे विभागों के माध्यम से लगभग 4500 करोड़ रुपये की केंद्रीय निधि प्रदेश में लाई गई है।”
उन्होंने कहा कि इस धनराशि से ग्रामीण सड़कों, शहरी सुविधाओं और जनकल्याण योजनाओं में तेजी से सुधार हो रहा है।
महिलाओं को किया सम्मानित
इस अवसर पर मंत्री ने महिलाओं को सम्मानित कर सिलाई मशीनें भेंट कीं। महिलाओं में विशेष उत्साह और उमंग देखने को मिली।
साथ ही उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण मेरा परिवार है, और मैं हर सुख-दुख में जनता के साथ खड़ा रहूंगा।
उपस्थित रहे अनेक जनप्रतिनिधि
कार्यक्रम में शिमला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गोपाल शर्मा, युवा कांग्रेस पदाधिकारी, महिला मंडल प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
मंत्री ने जनसमस्याओं को गंभीरता से सुना और कई मुद्दों का मौके पर ही समाधान किया।
🏁 निष्कर्ष:
परगना चौथा में आयोजित यह कार्यक्रम विकास, जनसंपर्क और महिला सशक्तिकरण का सशक्त उदाहरण रहा। विक्रमादित्य सिंह ने स्पष्ट संदेश दिया कि विकास की हर गूंज शिमला ग्रामीण तक पहुंचेगी।
What's Your Reaction?
 Like
        0
        Like
        0
     Dislike
        0
        Dislike
        0
     Love
        0
        Love
        0
     Funny
        0
        Funny
        0
     Angry
        0
        Angry
        0
     Sad
        0
        Sad
        0
     Wow
        0
        Wow
        0
     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
 
     
     
     
                             
                            
 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                            