चैत्र मास मेला बैठक में ढटवालिया के सुझाव, अफसरों की गैरहाजिरी पर नाराज़गी

दियोटसिद्ध चैत्र मास मेला प्रबंधन बैठक में सुभाष ढटवालिया ने अहम सुझाव दिए, अनुपस्थित अधिकारियों पर खेद जताते हुए कार्रवाई की मांग की।

Jan 27, 2026 - 22:54
 0  27
चैत्र मास मेला बैठक में ढटवालिया के सुझाव, अफसरों की गैरहाजिरी पर नाराज़गी

अनिल कपलेश। बड़सर
बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास, दियोटसिद्ध में आयोजित वार्षिक चैत्र मास मेला प्रबंधन बैठक में कांग्रेस नेता सुभाष ढटवालिया ने भाग लेते हुए मेला व्यवस्थाओं को लेकर कई अहम सुझाव दिए। यह बैठक 14 मार्च से 13 अप्रैल 2026 तक आयोजित होने वाले चैत्र मास मेलों के सफल संचालन के उद्देश्य से रखी गई थी।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक

बैठक की अध्यक्षता गांधर्व राठौर (भा.प्र.से.), उपायुक्त हमीरपुर एवं मंदिर आयुक्त ने की। बैठक में चैत्र मास के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई।

मेला व्यवस्था सुधारने के दिए ठोस सुझाव

सुभाष ढटवालिया ने मेला प्रबंधन को और अधिक सुचारू बनाने के लिए सुझाव देते हुए कहा कि—

  • मेला अवधि के दौरान सभी माननीय न्यासी सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य को
    मेला सेक्टर ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया जाए

  • इससे मंदिर परिसर की व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से संचालित हो सकेंगी

  • शिक्षण संस्थानों से अध्यापकों व स्टाफ को बुलाने की आवश्यकता कम होगी, जिससे
    छात्रों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी

अनुपस्थित अधिकारियों पर जताया खेद

बैठक में कुछ अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सुभाष ढटवालिया ने खेद व्यक्त किया। उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि—

  • अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस (शो-कॉज नोटिस) जारी किया जाए

  • भविष्य में इस तरह की महत्वपूर्ण बैठकों की गरिमा और गंभीरता बनी रहे

  • अधिकारी अपनी जिम्मेदारी के प्रति और अधिक सजग रहें

निष्कर्ष

चैत्र मास मेले जैसे बड़े धार्मिक आयोजनों में बेहतर समन्वय और जवाबदेही की आवश्यकता पर बल देते हुए ढटवालिया के सुझावों को बैठक में गंभीरता से सुना गया। यह बैठक मेला व्यवस्था को अधिक प्रभावी और श्रद्धालु-अनुकूल बनाने की दिशा में अहम मानी जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0