लड्डू बांटकर मनाई खुशी! गरियाली से शुरू हुई हमीरपुर–नादौन बस सेवा, ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत
हमीरपुर–नादौन–हमीरपुर बस सेवा का संचालन गरियाली सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों से शुरू होने पर स्थानीय लोगों ने लड्डू बांटकर खुशी जताई। नई बस सेवा से यात्रियों को बड़ी सुविधा मिली है।
नादौन, 27 जनवरी।
हमीरपुर–नादौन–हमीरपुर बस सेवा का संचालन गरियाली, मछु, डब्बर, नैहड़, डडलू-मण्डलू, पुखरेड़, चरूरी और बड़ा सहित अन्य क्षेत्रों से शुरू होने पर स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। बस सेवा शुरू होने पर ग्रामीणों ने लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के उपाध्यक्ष डॉ. मोहन लाल, बीस सूत्रीय कार्यक्रम के सदस्य एवं पूर्व उपप्रधान राजेश कुमार पिंका, प्रधान गरियाली तिलक राज सहित राजकुमार, रिंका, स्थानीय महिलाएं, पुरुष, सेवानिवृत्त अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों ने बस स्टाफ और यात्रियों का भी मुंह मीठा करवाकर बस सेवा के शुभारंभ का स्वागत किया। ग्रामीणों का कहना है कि इस बस सेवा से क्षेत्र के लोगों को अब हमीरपुर व नादौन आने-जाने में काफी सुविधा मिलेगी, खासकर विद्यार्थियों, कर्मचारियों और बुजुर्गों को लाभ होगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0