काँगड़ा में महिला सशक्तिकरण पर खास कार्यशाला आयोजित
काँगड़ा के ब्लॉक रैत, वृत कुठमां में महिला एवं बाल विकास विभाग ने 10 दिवसीय जागरूकता अभियान की शुरुआत एक दिवसीय कार्यशाला से की।

सुमन महाशा। कांगड़ा
महिला एवं बाल विकास विभाग जिला काँगड़ा के अंतर्गत जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र द्वारा ब्लॉक रैत के वृत कुठमां में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर लगभग 50 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक शर्मा ने बताया कि ‘संकल्प-महिला सशक्तिकरण केंद्रित थीम’ के अंतर्गत 2 सितंबर से 12 सितंबर तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान जिला, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर जागरूकता शिविर, सामुदायिक कार्यक्रम, कार्यशालाएँ और अभियान आयोजित किए जाएँगे।
कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ करते हुए अशोक शर्मा ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम, बाल विवाह निषेध, नशा मुक्ति, मोबाइल फोन के दुरुपयोग, तथा "वो दिन योजना" के तहत माहवारी स्वच्छता और एनीमिया रोकथाम जैसे मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी।
चाइल्ड हेल्पलाइन कांगड़ा के जिला समन्वयक मनमोहन चौधरी ने प्रतिभागियों को बाल अधिकारों से संबंधित कानूनों जैसे पोक्सो अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम, बाल विवाह और बाल मजदूरी की रोकथाम पर जागरूक किया। साथ ही, उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली समझाई।
जिला मिशन समन्वयक राहुल शर्मा ने प्रतिभागियों को महिला हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना, मिशन वात्सल्य योजना, बेटी है अनमोल, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यशाला में वृत पर्यवेक्षक रवि कुमार ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की।
What's Your Reaction?






