एसडीएम कांगड़ा की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक का हुआ आयोजन

एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक सिविल अस्पताल कांगड़ा में आयोजित की गई।

Jan 1, 2024 - 18:42
Jan 1, 2024 - 18:52
 0  225
एसडीएम कांगड़ा की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक का हुआ आयोजन

सुमन महाशा । कांगड़ा

एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक सिविल अस्पताल कांगड़ा में आयोजित की गई। इस बैठक में वार्षिक बजट पेश कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए । वहीं सिविल अस्पताल कांगड़ा द्वारा 2023- 24 के लिए वार्षिक बजट में 98 लाख 72601 रूपए विभिन्न कार्यों में खर्च करने का अनुमान लगाया गया। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि कुछ समस्याओं को चिन्हित कर नए प्रपोजल बनाकर उन्हें आगे भेजा जाएगा ताकि लोगों को  बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा सके। वहीं अस्पताल में गाइनोकोलॉजिस्ट, एवं एक रेडियोलॉजिस्ट की जरूरत है डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए जल्द से जल्द सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा।वहीं अस्पताल में कार्यरत चिकित्सको में से एक चिकित्सक को अल्ट्रासाउंड करने के परीक्षण के लिए भेजा जाएगा । आंखों के ऑपरेशन के लिए मेडिकल मशीनरी जरूरी सामान के लिए भी प्रस्ताव भेजा जाएगा ताकि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड एवं आंखों के ऑपरेशन की सेवाएं सुझाव रूप से दी जाए सके। यू यूजर चार्ज के लिए मेडिकल लाइसेंस फीस 150 से बढ़ाकर ₹200 कर दी है और फर्स्ट एंड ट्रेनिंग के लिए 500 से बढ़कर 650 रुपए का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं अस्पताल में चल रही दुकानों, कैंटीन तथा अन्य के किराए का आकलन पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किया जाएगा और साथ ही इन सभी दुकानों का नया एग्रीमेंट साइन पूरा किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0