नववर्ष पर बड़ी बेही को मिली पहली बस, अजय वर्मा ने दिखाई हरी झंडी

नववर्ष पर बड़ी बेही गांव को आज़ादी के बाद पहली बार बस सेवा मिली। एचआरटीसी उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Jan 1, 2026 - 17:12
 0  63
नववर्ष पर बड़ी बेही को मिली पहली बस, अजय वर्मा ने दिखाई हरी झंडी

सुमन महाशा। कांगड़ा 
नववर्ष 2026 के शुभ अवसर पर कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के बड़ी बेही गांव को एक ऐतिहासिक सौगात मिली है। आज़ादी के बाद पहली बार गांव तक एचआरटीसी बस सेवा पहुंचने से ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे।


अजय वर्मा ने दिखाई हरी झंडी

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने ग्रामीणों के साथ मिलकर ठाकुरद्वारा–रानीताल एचआरटीसी बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर विधिवत रूप से रवाना किया।
इस अवसर पर उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पहल “सेवा का संकल्प, गांव-गांव तक” अभियान को और मजबूती देगी।


15 दिनों में एक और बस देने की घोषणा

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अजय वर्मा ने कहा कि—

  • मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के सहयोग से कांगड़ा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं

  • 15 दिनों के भीतर एक और बस सेवा क्षेत्र को दी जाएगी

  • कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र का फीडबैक मुख्यमंत्री स्वयं लेते हैं

उन्होंने कहा कि जनता की जरूरतों के अनुसार योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है।


सामुदायिक भवन का उद्घाटन, कई घोषणाएं

अजय वर्मा ने ग्राम पंचायत गाहलियां में 11 लाख रुपये की लागत से बने सामुदायिक भवन का भी उद्घाटन किया।
इस दौरान उन्होंने—

  • सामुदायिक भवन के फर्नीचर के लिए 50 हजार रुपये

  • पंचायत को एक हैंडपंप

  • पेयजल योजना को सुचारू रखने के निर्देश
    दिए।

उन्होंने कहा कि इस भवन से हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।


ग्रामीणों के लिए बदलेगा जीवन

अजय वर्मा ने कहा कि—

  • वर्षों से बस सुविधा से वंचित ग्रामीणों को अब राहत मिलेगी

  • शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार तक पहुंच आसान होगी

  • सड़कों, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर किया जा रहा है

उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश का आदर्श क्षेत्र बनाना है।


उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

इस अवसर पर—

  • प्रधान रैना चौधरी, उप-प्रधान किशोरी लाल मेहता

  • डीएम पंकज चड्ढा, बीडीओ पारुल कटियार

  • डीडीएम राजिंदर पठानिया, आरएम साहिल कपूर

  • आईपीएच, पीडब्ल्यूडी, वन विभाग के अधिकारी

  • बड़ी संख्या में ग्रामीण
    उपस्थित रहे।


निष्कर्ष

नववर्ष पर मिली यह बस सेवा बड़ी बेही गांव के लिए सिर्फ एक सुविधा नहीं, बल्कि विकास की नई राह है। ग्रामीणों ने इसे ऐतिहासिक पल बताते हुए सरकार का आभार जताया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0