वीरेंद्र चौधरी ने 55वीं बार किया रक्तदान, बनी मिसाल

कांगड़ा सवियर्स संस्था के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने अपने जन्मदिन पर टांडा मेडिकल कॉलेज में 55वीं बार रक्तदान किया, 16 अन्य रक्तदाताओं ने भी भाग लिया।

Oct 31, 2025 - 20:07
 0  18
वीरेंद्र चौधरी ने 55वीं बार किया रक्तदान, बनी मिसाल

सुमन महाशा। कांगड़ा
रक्तदान को सर्वोच्च सेवा मानने वाले कांगड़ा सवियर्स संस्था के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर टांडा मेडिकल कॉलेज में 55वीं बार रक्तदान कर समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया।

इस अवसर पर उनके साथ कुल 16 अन्य रक्तदाताओं ने भी रक्तदान किया।


रक्तदान का समर्पण — समाज सेवा की मिसाल

संस्था के महासचिव मनीष, पवन गुप्ता और तरुण ने बताया कि वीरेंद्र चौधरी ने अपने जन्मदिन को समाजसेवा के रूप में मनाने की परंपरा बनाई है।
उन्होंने कहा कि “कांगड़ा सवियर्स” संस्था रक्तदान के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत है और वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के 11 स्थानों पर सक्रिय रूप से अपनी सेवाएं दे रही है।


टांडा मेडिकल कॉलेज में हुआ सामूहिक रक्तदान शिविर

इस रक्तदान कार्यक्रम में डॉ. मनीष और डॉ. गरिमा की देखरेख में कई युवाओं ने रक्तदान किया।
रक्तदाताओं में प्रमुख रूप से —
तेनजिंग, गौरव, रविंद्र कुमार, मोहित चौधरी, वीरेश्वर, तमन्ना, रितिका, सौरभ, संजीव, मुकेश, इशांत, सचिन, विजय और अश्वनी शामिल रहे।


वीरेंद्र चौधरी बोले — “रक्तदान सबसे बड़ी सेवा”

वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि

“रक्तदान ऐसा उपहार है जो जीवन बचाता है। जब भी मौका मिले, हर व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।”

उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लें।


🩸 निष्कर्ष:

कांगड़ा सवियर्स जैसी संस्थाएं और वीरेंद्र चौधरी जैसे समाजसेवी हिमाचल में मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं। यह रक्तदान अभियान न केवल जीवन बचाने का कार्य है, बल्कि समाज में एक नई चेतना भी जगाता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0