मजदूरों और किसानों की शिमला में हड़ताल, सड़कों पर निकाली रैली

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व राष्ट्रीय फेडरेशनों के संयुक्त मंच एवं संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सीटू व हिमाचल किसान सभा बैनर तले मजदूरों व किसानों द्वारा प्रदेशव्यापी हड़ताल आयोजित की गई।

Jul 9, 2025 - 17:38
 0  27
मजदूरों और किसानों की शिमला में हड़ताल, सड़कों पर निकाली रैली

ब्यूरो रिपोर्ट। शिमला

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व राष्ट्रीय फेडरेशनों के संयुक्त मंच एवं संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सीटू व हिमाचल किसान सभा बैनर तले मजदूरों व किसानों द्वारा प्रदेशव्यापी हड़ताल आयोजित की गई। इस हड़ताल में आंगनबाड़ी, मिड डे मील, मनरेगा, निर्माण, प्रदेश व बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ क्षेत्र के औद्योगिक मजदूर, बीआरओ, आउटसोर्स, ठेका, स्वास्थ्य, निर्माणाधीन पनबिजली परियोजना, सतलुज जल विद्युत निगम, होटल, रेहड़ी फड़ी तहबजारी, सैहब, सीवरेज ट्रीटपेंट प्लांट, विशाल मेगामार्ट, कालीबाड़ी मंदिर आदि के हजारों मजदूरों ने भाग लिया।

इस दौरान प्रदेश में जिला व ब्लॉक मुख्यालयों में कई जगह धरने प्रदर्शन रैलियां की गईं। हड़ताल को हिमाचल किसान सभा, जनवादी महिला समिति, एसएफआई, डीवाईएफआई, एआईएलयू, पेंशनर एसोसिएशन, दलित शोषण मुक्ति मंच, जन विज्ञान आंदोलन आदि का समर्थन रहा। हिमाचल प्रदेश में किसानों ने कई जगह देहात बंद करके जिला व ब्लॉक मुख्यालय प्रदर्शनों में शामिल होकर मजदूर किसान एकता को मजबूत किया।

हड़ताल के दौरान शिमला में सीटू के बैनर तले उमड़े सैंकड़ों मजदूरों के साथ हिमाचल प्रदेश की बैंक कर्मियों की कन्फेडरेशन के तले कई यूनियनों के कर्मी, बीमा कर्मियों की यूनियन एनजेडआईईए, एचपीएमआरए बैनर तले मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव आदि भी शामिल हुए। शिमला में आईजीएमसी, केएनएच, चमयाना, मानसिक रोगियों के अस्पताल, आंगनबाड़ी, के खिलाफ, 26 हजार न्यूनतम वेतन, योजना कर्मियों, आउटसोर्स, ठेका प्रथा, मल्टी टास्क, टेंपररी, कैजुअल, ट्रेनी की जगह नियमित रोजगार देने, मनरेगा बजट में बढ़ोतरी, मनरेगा मजदूरों हेतु न्यूनतम वेतन लागू करने, श्रमिक कल्याण बोर्ड के आर्थिक लाभ सुनिश्चित करने, किसानों की कर्जा मुक्ति, न्यूनतम समर्थन मूल्य, स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशें लागू करने, किसानों की आत्म हत्याओं पर रोक लगाने, जमीनों व घरों से जनता की बेदखली, फोरलेन प्रभावितों को उचित मुआवजा व अस्सी प्रतिशत रोजगार आदि मांगों पर हिमाचल प्रदेश के हजारों मजदूर किसान राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान सड़कों पर उतरे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0