हिम केयर से इलाज न मिलने पर भड़के जयराम ठाकुर, बोले—संवेदनहीन हो चुकी है सुक्खू सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर हिम केयर योजना में नाकामी और संवेदनहीनता का आरोप लगाया। कहा—लोग इलाज व शिक्षा के लिए भटक रहे हैं।
शिमला।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू अपनी सरकार को प्रचारतंत्र और झूठ के सहारे चला रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस कदर संवेदनहीन हो चुकी है कि उसे बीमार और जरूरतमंद लोगों की आह तक सुनाई नहीं देती।
“हिम केयर योजना का हश्र दुखद है” – जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व सरकार ने हिम केयर जैसी योजना जनता की सेवा भावना से शुरू की थी, लेकिन मौजूदा सरकार ने इसे बर्बाद कर दिया।
“कैंसर जैसे गंभीर रोगों से जूझ रहे मरीज इलाज के लिए भटक रहे हैं, कर्ज लेने को मजबूर हैं या इलाज ही नहीं करवा पा रहे। जिनके लिए सरकार सहारा बननी चाहिए, वही सरकार उनकी परेशानी बढ़ा रही है,”
उन्होंने कहा।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सुक्खू सरकार जनता को राहत देने के बजाय झूठे दावे और विज्ञापनों के सहारे अपनी नाकामियों को छिपा रही है।
“सुख की सरकार के नाम पर दुख देने का सिलसिला बंद होना चाहिए,”
उन्होंने कटाक्ष किया।
शिक्षा व्यवस्था पर भी साधा निशाना
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने किसी न किसी बहाने से डेढ़ हजार से अधिक स्कूल बंद कर दिए, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
उन्होंने चौपाल क्षेत्र की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा—
“116 बच्चे ठंड में तिरपाल के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं क्योंकि बारिश में स्कूल की दीवार गिर गई और सरकार अब तक उसे नहीं बना पाई। इनमें 28 बच्चे प्री-नर्सरी के हैं। क्या ऐसे हालातों में हमारे नौनिहालों का भविष्य सुरक्षित रहेगा?”
उन्होंने कहा कि माता-पिता अब धरना देने की सोच रहे हैं क्योंकि सरकार बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा को लेकर पूरी तरह उदासीन है।
“झूठे प्रचार से हकीकत नहीं छुपेगी”
जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री बड़ी-बड़ी बातें और विज्ञापन देकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है।
“प्रदेश का हर वर्ग सरकार से हताश है। मुख्यमंत्री को झूठे आंकड़ों और दिखावे की राजनीति छोड़कर जनता की असली समस्याएं समझनी चाहिए,”
उन्होंने कहा।
सुजानपुर में महिला सम्मान कार्यक्रम में होंगे शामिल
नेता प्रतिपक्ष आज हमीरपुर दौरे पर हैं। शनिवार शाम वे हमीरपुर पहुंचे और रविवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के भरेटा ग्राउंड में आयोजित महिला सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार ने मातृशक्ति के साथ वादाखिलाफी की है।
“महिलाओं से किए वादे पूरे नहीं हुए, सरकार ने हर वर्ग के साथ नाइंसाफी की है,”
जयराम ठाकुर ने कहा।
निष्कर्ष
जयराम ठाकुर के इस बयान ने हिमाचल की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है। एक ओर जहां वे सरकार की नीतियों को लेकर जनता के बीच मुखर हैं, वहीं दूसरी ओर विपक्ष आने वाले चुनावों के लिए जनसमर्थन जुटाने में जुटा है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0