आज सिनेमाघरों में दस्तक देगी ' मेरी क्रिसमस '
मेरी क्रिसमस’ दो घंटे 14 मिनट की एक सस्पेंस थ्रिलर है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
मेरी क्रिसमस’ दो घंटे 14 मिनट की एक सस्पेंस थ्रिलर है। फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों मे दस्तक दे रही है इस फिल्म में साउथ के विलन कहे जाने वाले विजय सेतुपति और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कटरीना कैफ मुख्य किरदार मे नज़र आ रहे हैं। राधिका आप्टे भी हैं।। फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है। फिल्म के वनलाइनर बहुत शानदार लिखे गए हैं। पूरी फिल्म एक रात की कहानी है लिहाजा दर्शकों को ये आखिर तक बांधे रखती है। इसमें इसकी पटकथा और संपादन दोनों की जीत है। कलात्मक निर्देशन, चुस्त पटकथा, सामान्य से सुनाई देने वाले लेकिन गहरे अर्थ वाले संवाद, कैटरीना और विजय का शानदार अभिनय, और साथ में अरिजीत व पैपॉन की स्वर लहरियां फिल्म को सिनेमाई आनंद देने वाली कहानी बना देते हैं।
What's Your Reaction?






