दियोटसिद्ध न्यास बैठक में लिए गए अहम फैसले, श्रद्धालुओं को राहत
दियोटसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास की बैठक में SDM बड़सर स्वाति डोगरा की अध्यक्षता में कर्मचारियों व श्रद्धालुओं के हित में अहम निर्णय लिए गए।
अनिल कपलेश। बड़सर
विश्व प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध के न्यास द्वारा मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में न्यास प्रशासन, कर्मचारियों और श्रद्धालुओं से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।
SDM बड़सर स्वाति डोगरा रहीं अध्यक्ष
इस बैठक की अध्यक्षता SDM बड़सर एवं न्यास बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध की अध्यक्षा स्वाति डोगरा ने की। बैठक में मंदिर अधिकारी संदीप सिंह चंदेल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कर्मचारियों और श्रद्धालुओं के हित में निर्णय
बैठक के दौरान न्यास से जुड़े कर्मचारियों की कार्य व्यवस्था, सुविधाओं और श्रद्धालुओं को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णयों का उद्देश्य—
-
श्रद्धालुओं को सुचारु व सुरक्षित दर्शन व्यवस्था प्रदान करना
-
मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाना
-
न्यास कर्मचारियों की कार्यप्रणाली को सुव्यवस्थित करना
प्रशासनिक समन्वय पर दिया गया जोर
SDM स्वाति डोगरा ने कहा कि बाबा बालक नाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि है। प्रशासन और न्यास के बीच बेहतर समन्वय से ही व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ किया जा सकता है।
निष्कर्ष
दियोटसिद्ध न्यास की यह बैठक श्रद्धालुओं और कर्मचारियों दोनों के लिए सकारात्मक संकेत लेकर आई है। लिए गए निर्णयों से आने वाले समय में मंदिर व्यवस्था और अधिक व्यवस्थित व श्रद्धालु-हितैषी बनने की उम्मीद जताई जा रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0