लोगों की हर समस्या का त्वरित निदान किया जाएगा सुनिश्चित : पठानिया

प्रदेश सरकार के उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने शाहपुर में विभिन्न विभागों की बैठक में अधिकारियों को विकास कार्यों के निरीक्षण, फोरलेन कार्य की तीव्रता, जलभराव से निपटने, और पौधरोपण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Jun 9, 2024 - 18:15
Jun 9, 2024 - 18:24
 0  144
लोगों की हर समस्या का त्वरित निदान किया जाएगा सुनिश्चित : पठानिया
लोगों की हर समस्या का त्वरित निदान किया जाएगा सुनिश्चित : पठानिया
लोगों की हर समस्या का त्वरित निदान किया जाएगा सुनिश्चित : पठानिया
लोगों की हर समस्या का त्वरित निदान किया जाएगा सुनिश्चित : पठानिया

मुनीश धीमान। धर्मशाला 

प्रदेश सरकार के उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया की अध्यक्षता में शाहपुर के विभिन्न विभागों की बैठक में पूर्व विधायक  एटीसी सभागार शाहपुर में मौजूद रहे। केवल पठानिया ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह खुद फील्ड में जाकर  विभिन्न  विकास कार्यों का निरीक्षण सुनिश्चित करें ताकि किसी भी तरह की कोई कमी न रहे ।उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को आदेश दिए कि घटनालू से लेकर रजोल तक फोरलेन के कार्य को और अधिक तीव्रता से करें। बरसात आने से  पहले कम से कम एक लेन पर यातायात बिना किसी बाधा से चल सके और  किसी भी तरह यह सुनिश्चित करें कि बरसात के समय जहाँ सड़क का काम लगा हो या किनारों  पर जलभराव न हो  और पानी निकलने की समुचित व्यवस्था हो । ।एनएचएआई के अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि फोरलेन के काम के चलते धूल-मिट्टी से बचने के लिए सड़क पर पानी का छिड़काव नियमित रूप से हो ताकि वाहन चालकों,राहगीरों के साथ साथ आसपास के घरों को भी किसी तरह की परेशानी न हो । उन्होंने अपने-अपने विभाग के पिछले 18 महीने के विभिन्न विकास कार्यों का लेखा-जोखा अगले 15 दिन में बनाने के  निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग अपने स्तर पर बरसात के मौसम में उचित भूमि चिन्हित कर पौधरोपण करेगा । उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग कठिन परिस्थितियों के मद्देनजर धारकंडी क्षेत्र में बरसात के मौसम में  उचित मशीनरी की व्यवस्था सुनिश्चित करे ताकि किसी तरह की परेशानी न हो । उन्होंने कहा कि लोक निर्माण के साथ साथ ग्रामीण विकास विभाग भी विधानसभा के प्रत्येक गाँव में पानी की निकासी हेतु नालियों की साफ-सफाई बरसात से पहले ख़तम कर ले। इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर करतार चंद, बीएमओ डॉ विक्रम कटोच, वैज्ञानिक अधिकारी एटीसी शाहपुर  सुनन्दा पठानिया,डीएफओ दिनेश शर्मा, अधिशासी अभियंता विद्युत अमित शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण अंकज सूद, गज प्रोजेक्ट के अधिशासी अभियंता सुभाष शर्मा, बीडीओ रैत महेश ठाकुर, प्रधानाचार्य आईटीआई शाहपुर चैन सिंह ,वैटनरी सर्जिकल विशेषज्ञ डॉ अरविंद शर्मा ,सहायक अभियंता विद्युत विक्रम शर्मा,जल शक्ति मोहम्मद रज्जाक ,लोक निर्माण बलवीत,रेंज ऑफिसर सुमित शर्मा , एनएचएआई के अधिकारी तथा सोशल मीडिया प्रभारी विनय के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0