राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने देहरा में की लोकसभा चुनाव की बैठक
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की बैठक जिला कांगड़ा के ब्लॉक देहरा के हरिपुर में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ब्लाक अध्यक्ष चैन सिंह की अध्यक्षता में की गई ।

सुमन महाशा। कांगडा
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की बैठक जिला कांगड़ा के ब्लॉक देहरा के हरिपुर में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ब्लाक अध्यक्ष चैन सिंह की अध्यक्षता में की गई। बैठक में हमीरपुर लोकसभा के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रभारी मनोज सिंह भट्टी बतोर मुख्यातिथी और ठाकुर हीरा पाल सिंह विशेष अतिथि पहुंचे व उन्होंने 2024 में आने वाले चुनाव के लिए रणनीति बनाईं । बहुत जल्द राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की बैठक हर जिले के ब्लॉक में की जाएगी । RGPRS संगठन को ग्रामीण क्षेत्र में सबसे निचले स्तर और शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर लेकर जाने पर बातचीत हुई। इस बैठक का प्रायोजन कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाना था। इस बैठक में विभित्र मुद्दों पर बातचीत हुई। मीटिंग में देहरा ब्लाक राजीव गांधी पंचायती राज के महासचिव पुष्पराज रैना ने प्रदेश सह संयोजक ठाकुर हीरा पाल को टोपी भेंट की और मफलर व हार पहनाकर सम्मानित किया। हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र राजीव गांधी पंचायती राज संगठन प्रभारी मनोज भट्टी को हार व मफलर देकर सम्मानित किया। मीटिंग में महासचिव पंचायती राज संगठन ब्लाक देहरा संदीप ठाकुर व्यापार मंडल हरिपुर के पूर्व प्रधान देशराज चनौरिया, कुलदीप चन्द वर्मा, फौजा सिंह धीमान, योगराज (जोगी), संजीव कुमार शर्मा (रिंकू) ,साहिल चौधरी, मान सिंह उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






