नगरकोट मकर संक्रांति पर्व 2026: 12 जनवरी को कलाकारों के ऑडिशन
नगरकोट मकर संक्रांति पर्व 2026 को लेकर एसडीएम कांगड़ा ने बैठक की। 12 जनवरी को जीएवी स्कूल में कलाकारों के ऑडिशन होंगे।
सुमन महाशा। कांगड़ा
जिला स्तरीय नगरकोट मकर संक्रांति पर्व 2026 को और अधिक भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल की अध्यक्षता में संयुक्त भवन सभागार में आयोजन समिति की अहम बैठक आयोजित की गई।
भव्य आयोजन के लिए सभी विभागों को सख्त निर्देश
बैठक में मकर संक्रांति पर्व से जुड़ी सभी कमेटियों के नोडल अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। एसडीएम इशांत जसवाल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि—
-
सभी विभाग अपने कार्य समयबद्ध पूरा करें
-
आयोजन में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो
-
लगातार फीडबैक लेकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाए
उन्होंने कहा कि नगरकोट मकर संक्रांति पर्व हर वर्ष पहले से अधिक भव्य रूप में मनाया जा रहा है और इस बार इसे और ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास किया जा रहा है।
7 जनवरी से नगर परिषद मैदान में लगेगा मेला
एसडीएम ने जानकारी दी कि—
-
7 जनवरी से नगर परिषद मैदान कांगड़ा में मेला आरंभ होगा
-
लोग खरीदारी के साथ झूलों का आनंद ले सकेंगे
-
स्वयं सहायता समूहों को विशेष स्टॉल उपलब्ध करवाए जाएंगे
👉 स्वयं सहायता समूह स्टॉल के लिए खंड विकास अधिकारी कांगड़ा पारूल कटियार से संपर्क कर सकते हैं।
12 जनवरी को जीएवी स्कूल में कलाकारों के ऑडिशन
एसडीएम कांगड़ा ने बताया कि—
-
इच्छुक गायक कलाकार 11 जनवरी शाम 5 बजे तक एसडीएम कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं
-
12 जनवरी सुबह 11 बजे से
📍 सीनियर सेकेंडरी स्कूल जीएवी कांगड़ा
में ऑडिशन आयोजित होंगे -
चयन प्रक्रिया गठित कमेटी द्वारा की जाएगी
14 से 16 जनवरी तक होंगे मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम
-
14 जनवरी: ब्रजेश्वरी मंदिर परिसर में भव्य सांस्कृतिक संध्या
-
15 व 16 जनवरी: नगर परिषद मैदान कांगड़ा में सांस्कृतिक कार्यक्रम
-
हिमाचली व अन्य प्रसिद्ध कलाकार देंगे प्रस्तुतियां
मंदिर अधिकारी ने बताया कि 14 जनवरी की सांस्कृतिक संध्या में
🎤 मनी लाडला, संजय सांवरिया और सौरभ शिवालिया माता के चरणों में प्रस्तुति देंगे।
सुरक्षा, स्वास्थ्य और आपात सेवाओं की पूरी तैयारी
बैठक में निर्देश दिए गए कि—
-
पुलिस प्रशासन सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था संभालेगा
-
फायर ब्रिगेड की टीम आयोजन के दौरान मौके पर मौजूद रहेगी
-
स्वास्थ्य विभाग चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करेगा
-
बिजली व पानी की आपूर्ति निर्बाध रहेगी
निष्कर्ष
नगरकोट मकर संक्रांति पर्व 2026 को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सांस्कृतिक, धार्मिक और लोक परंपराओं से जुड़े इस पर्व को यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन, कलाकारों और आम जनता की सहभागिता को विशेष महत्व दिया जा रहा है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0