आउटसोर्स पर भर्ती किए जाएंगे 6,297 प्री प्राइमरी शिक्षक

राज्य इलेक्ट्राॅनिक्स कॉर्पोरेशन के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 6,297 प्री प्राइमरी शिक्षक आउटसोर्स पर भर्ती किए जाएंगे।

Jul 3, 2024 - 15:53
 0  423
आउटसोर्स पर भर्ती किए जाएंगे 6,297 प्री प्राइमरी शिक्षक

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल

राज्य इलेक्ट्राॅनिक्स कॉर्पोरेशन के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 6,297 प्री प्राइमरी शिक्षक आउटसोर्स पर भर्ती किए जाएंगे। इन भर्तियों में दो साल का नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) डिप्लोमा करने वालों को शामिल किया जाएगा। इस बारे में मंगलवार को शिक्षा सचिव राकेश कंवर की ओर से प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को पत्र जारी किया। हिमाचल के 6,297 प्री प्राइमरी स्कूलों में करीब 60 हजार विद्यार्थी पंजीकृत हैं।

बता दें कि बीते दिनों हुई मंत्रिमंडल की बैठक में नौनिहालों को बेहतर शिक्षा देने के लिए शिक्षा विभाग में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा प्रशिक्षकों की नियुक्ति का फैसला लिया गया था। यह भर्तियां केंद्र सरकार के नियमों के तहत की जाएंगी। पंजीकृत संस्थानों से एनटीटी करने वालों को ही इसमें शामिल किया जाएगा।

साथ ही शिक्षकों को मासिक मानदेय 10,000 रुपए तय किया है। इसमें एजेंसी चार्जेज, जीएसटी, अन्य खर्च शामिल है। जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन वर्तमान में 5 फीसदी एजेंसी चार्ज लेता है, जबकि 10 फीसदी की कटौती ईपीएफ के लिए होती है। आउटसोर्स भर्ती पर जीएसटी 18% है। शिक्षकों को हर माह करीब 7,000 रुपए कैश इन हैंड मिलेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0