इंटर कॉलेज क्रिकेट मैच में प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचा चुवाड़ी

एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में चल रहे अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में पूल सी के दूसरे दौर के मैचों में पहला मैच राजकीय महाविद्यालय ढलियारा

Oct 20, 2024 - 19:49
 0  216
इंटर कॉलेज क्रिकेट मैच में प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचा चुवाड़ी
इंटर कॉलेज क्रिकेट मैच में प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचा चुवाड़ी

सुमन महाशा। कांगड़ा

एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में चल रहे अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में पूल सी के दूसरे दौर के मैचों में पहला मैच राजकीय महाविद्यालय ढलियारा और राजकीय महाविद्यालय चंबा के बीच खेला गया। इसमें जिला कांगड़ा के कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी संदीप ओहरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने मुख्य अतिथि का औपचारिक स्वागत किया । पहले बल्लेबाजी करते हुए ढलियारा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 10 विकेट खोकर 139 रन बनाए । हर्षित ने 46, जगन ने 35 और प्रणय ने 26 रन बनाए। कार्तिक ने 3, अक्षय ने 2,लावण्य और लक्ष्य ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजकीय महाविद्यालय चंबा की टीम ने 19.5 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की। गौरव ने 43, संस्कार ने 26 रन बनाए। ढलियारा की तरफ से आर्य और प्रसून ने 2-2, प्रणय ने एक विकेट हासिल किया ।

 दिन का दूसरा मैच राजकीय महाविद्यालय तीसा और राजकीय महाविद्यालय चुवाड़ी के बीच खेला गया । पहले बल्लेबाजी करते हुए तीसा की टीम ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। खेमराज ने 56 और आर्यन ने 37 रनों का योगदान दिया । चुवाडी की तरफ से इतिक ने 3, संदीप ने 2 और अनमोल ने 1 विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए कांगड़ा की टीम ने 19.5 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली । साहिल ने 46 आदित्य ने 30 और अनमोल ने 29 रन बनाए । राजकीय महाविद्यालय तीसा की तरफ से अजीत ने 2, खेमराज , हिम्मत और कमलेश ने 1-1 विकेट हासिल किया ।

डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के टीम मैनेजर प्रो सुमित पठानिया ने विशेष बातचीत में बताया कि सोमवार को पहला मैच डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा और रीजनल सेंटर धर्मशाला तथा दूसरा मैच राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला और राजकीय महाविद्यालय शाहपुर के बीच खेला जाएगा ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0