इंटर कॉलेज पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा रहा विजेता
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए गए अंतर महाविद्यालय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा ने राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब को हराकर प्रतियोगिता का ताज अपने सर सजाया ।

सुमन महाशा। कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए गए अंतर महाविद्यालय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा ने राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब को हराकर प्रतियोगिता का ताज अपने सर सजाया । फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब की टीम लोकेश और आदित्य यादव की घातक गेंदबाजी के सामने 17.5 ओवर में 106 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । लोकेश ने 3.5 ओवर के अपने स्पैल में मात्र 9 रन खर्च करके 6 विकेट झटके । आदित्य ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 खिलाड़ियों को पैवेलियन की राह दिखाई । पांवटा साहिब की तरफ से गौरव ने 26, सौरव ने 19 , अंकुश और हरमन ने 15-15 रन बनाए ।
इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा की टीम ने 7.4 ओवर में 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली । श्यामसुंदर ने 21 गेंदों में ताबड़तोड़ नाबाद 52 रन और कुनाल सिंह ने 15 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए ।
डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के टीम मैनेजर प्रो सुमित पठानिया ने विशेष बातचीत में बताया कि टीम ने पूरी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और टीम के सभी खिलाड़ी बहुत खुश हैं ।
टीम के कप्तान आर्यन शर्मा ने बताया कि यह जीत टीम के खिलाड़ियों की मेहनत का परिणाम है इसके साथ ही टीम के सपोर्टिंग स्टाफ आदित्य महाजन, जतिन कालरा और अप्रवल यादव का भी इस जीत में विशेष योगदान रहा है।
एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमारा महाविद्यालय इस जीत की खुशी से गदगद है । हमारे महाविद्यालय के छात्र हमेशा से ही शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अब्बल स्थान पर रहते हैं।
What's Your Reaction?






