राज्य स्तरीय विंडबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में नादौन कॉलेज को मिला तीसरा स्थान

विजय वल्लभ कॉलेज नादौन की छात्राओं का राज्य स्तरीय विंडबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन रहा है।

Feb 26, 2024 - 20:41
 0  180
राज्य स्तरीय विंडबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में नादौन कॉलेज को मिला तीसरा स्थान

रूहानी नरयाल। नादौन

विजय वल्लभ कॉलेज नादौन की छात्राओं का राज्य स्तरीय विंडबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन रहा है। विजेता टीम के कॉलेज पहुंचने पर स्टाफ तथा अन्य प्रशिक्षुओं ने स्वागत किया। कॉलेज की छात्राओं ने राजेश्वरी कॉलेज भोटा में आयोजित राज्य स्तरीय विंड वॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया है। मुख्यअतिथि बड़सर विधायक इन्द्र दत्त लखनपाल ने खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान की। इस प्रतियोगिता में लगभग 25 टीमों ने भाग लिया। विजय वल्लभ की छात्रा शिवानी को बेस्ट बैट्समैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। कुमारी पल्लवी व विशाखा को मैच में प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। टीम की कप्तान शिल्पा डोगरा ने जीत का श्रेय सभी खिलाड़ियों प्रबंधन समिति, प्राचार्य व अध्यापकों को दिया। इस जीत पर कॉलेज के प्रबंधक अजय जैन, वाइस चेयरमैन निर्मल जैन, प्रधानाचार्य डॉक्टर अनामिका शर्मा व सभी प्राध्यापकों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0