नादौन में बड़ा जागरूकता अभियान! स्कूल में बच्चों को सिखाए जिंदगी बचाने के गुर, नशा छोड़ने की कड़ी हिदायत

हमीरपुर के रावमा स्कूल सुधियाल भूम्पल में गृह रक्षा वाहिनी नादौन द्वारा आपदा प्रबंधन और नशा निवारण पर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। बच्चों को आग, भूकम्प, भूस्खलन और बाढ़ जैसी आपदाओं से बचाव के व्यावहारिक तरीके सिखाए गए।

Dec 10, 2025 - 18:46
Dec 10, 2025 - 21:31
 0  9
नादौन में बड़ा जागरूकता अभियान! स्कूल में बच्चों को सिखाए जिंदगी बचाने के गुर, नशा छोड़ने की कड़ी हिदायत

 हमीरपुर

रावमा स्कूल सुधियाल भूम्पल में बुधवार को गृह रक्षा वाहिनी नादौन की ओर से आपदा प्रबंधन एवं नशा निवारण पर एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई कंपनी कमांडर प्रीतम चंद द्वारा की गई, जबकि उनके साथ सैक्शन लीडर संदीप कुमार भी मौजूद रहे।

शिविर में स्कूल के विद्यार्थियों और अध्यापकों को आग लगने, भूकम्प, भूस्खलन, भारी बारिश और बाढ़ जैसी आपदा स्थितियों में बचाव के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों को प्रयोगात्मक तरीके से यह भी सिखाया गया कि किसी आपदा के दौरान स्वयं को सुरक्षित रखने के साथ-साथ दूसरों की मदद कैसे करनी चाहिए।

प्रीतम चंद ने बच्चों को नशे से दूर रहने की कड़ी हिदायत दी और उन्हें नशे के खतरनाक दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि यदि किसी के पास नशा करने वालों या नशा तस्करी से जुड़ी जानकारी हो तो वह निडर होकर इसकी सूचना पुलिस को दें। उन्होंने आश्वस्त किया कि सूचना देने वाले का नाम और पता पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाता है।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या राज रानी ने गृह रक्षा वाहिनी की टीम का विशेष धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता शिविर विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0