राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव की तैयारियां शुरू
जिला किन्नौर में 30 अक्तूबर से 2 नवंबर तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
जिला किन्नौर में 30 अक्तूबर से 2 नवंबर तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिले में मेले को लेकर प्लाटों का आवंटन का कार्य भी शुरू हो गया है। शुक्रवार को बाजार में दुकानों के लिए व्यापारियों ने अपने-अपने स्टाल बनाना शुरू कर दिए है। इस मेले के जरिए जिले के लोगों के साथ देश और प्रदेश से आने वाले पर्यटकों को किन्नौर की संस्कृति को जानने का मौका मिलेगा। इस मेले के लिए प्रस्तुतियां देने वाले कलाकारों ने आवेदन करना शुरू कर दिया है। किन्नौर की उपायुक्त तोरुल रवीश ने महोत्सव की तैयारियों को लेकर बताया कि इस वर्ष राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव पुलिस मैदान रिकांगपिओ में आयोजित किया जाएगा। इस मेले के आयोजन को लेकर बैठक में रूपरेखा तैयार की गई।
What's Your Reaction?






