4 और 5 दिसंबर को कल्पा व आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
विद्युत उपमंडल रिकांगपिओ के सहायक अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 के.वी पुराने व नए किन्नौर फीडर में मरम्मत कार्य के चलते रली, बारंग, शोंगटोंग, पोवारी, पूर्वनी, कल्पा आस-पास के क्षेत्रों में 04 तथा 05 दिसंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
विद्युत उपमंडल रिकांगपिओ के सहायक अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 के.वी पुराने व नए किन्नौर फीडर में मरम्मत कार्य के चलते रली, बारंग, शोंगटोंग, पोवारी, पूर्वनी, कल्पा, पांगी, ब्रेलंगी, कश्मीर, गलिंग, रोघी, शारबो, शुदारंग, युवारंगी, सब-मुहल्ला, कोठी, क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ, पानंग व आस-पास के क्षेत्रों में 04 तथा 05 दिसंबर को सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि यदि खराब मौसम के कारण कार्य पूर्ण नहीं होता है तो अगले दिन भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के चलते जनसाधारण से सहयोग की अपील की है।
What's Your Reaction?






