राजपुर काॅलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर छात्रों को किया जागरूक

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय राजपुर में विज्ञान संकाय के तत्वाधान में व्याख्यान का आयोजन किया गया।

Feb 28, 2024 - 16:21
 0  252
राजपुर काॅलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर छात्रों को किया जागरूक

मनोज धीमान। पालमपुर

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय राजपुर में विज्ञान संकाय के तत्वाधान में व्याख्यान का आयोजन किया गया। जीजीडीएसए काॅलेज राजपुर के पूर्व छात्र व वर्तमान में सीएसआईआर आईएचबीटी पालमपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.विवेक डोगरा ने बतौर मुख्य वक्ता "विकसित भारत के लिए विज्ञान की भूमिका@2047" विषय पर छात्रों को जागरूक किया। विज्ञान संकाय से सहायक प्राध्यापक ईशा चावला व डॉ. अनीश कुमार ने मंच का संचालन करते हुए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर प्रकाश डाला। कॉलेज के निदेशक व प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने महाविद्यालय के पूर्व छात्र व मुख्य वक्ता को सम्मानित करते हुए बताया कि विज्ञान का उज्ज्वल भविष्य हम आज भारत के पहले मानव ह्यूमन स्पेस मिशन में देख रहे हैं। उन्होंने छात्रों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की महत्ता को बताते हुए डॉ. विवेक डोगरा ने बहुत ही सरल माध्यमों से विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र की महत्त्वपूर्ण उपलब्धियों से अवगत करवाया। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और विज्ञान के क्षेत्र में सीएसआईआर की भूमिका पर विद्यार्थियों को जागरूक किया। सीएसआईआर आईएचबीटी में विद्यार्थियों के लिए आयोजित विभिन्न योजनाओं व गतिविधियों के बारे में उन्होंने बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में समाज को आगे ले जाने के लिए हमें और विशेष रूप से युवा पीढ़ी को जीवन और समाज के बनाए नियमों का पालन करना चाहिए तभी हम विकसित भारत का सपना साकार कर पाएंगे । ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए उन्होंने सभी को अपने घरों से शुरुआत करने के लिए अनेक सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि हिमालय की गोद में बसे प्राकृतिक उत्पादों का प्रयोग दैनिक जीवन ही नहीं बल्कि व्यवसायिक रूप से अपना स्टार्टअप प्रारंभ करने में भी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने इस संबंध में संस्थान की महत्वपूर्ण तकनीकों से भी छात्रों को अवगत करवाया और भविष्य में इन तकनीकों का लाभ लेकर अपना स्टार्टअप बिजनेस शुरु करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक वनीत ठाकुर, सारिका ठाकुर, कल्पना शर्मा, सीमा सूद, आशा कुमारी, अभिनव नाग, सुकांत अवस्थी, अरविंद कुमार भी उपस्थित रहे। व्याख्यान के उपरांत विद्यार्थियों ने अपने प्रश्नों और जिज्ञासा के उत्तर भी वरिष्ठ वैज्ञानिक विवेक डोगरा से प्राप्त किए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0