सीआरसी सुंदरनगर में स्पेशल एजुकेटर्स की 10 दिवसीय कार्यशाला शुरू
समग्र शिक्षा के स्टार्स (STARS) प्रोजेक्ट के तहत स्पेशल एजुकेटर्स की 10 दिवसीय कार्यशाला आज सीआरसी (कंपोजिट रीजनल सेंटर) सुंदरनगर में आरंभ हो गई।

रोजाना हिमाचल ब्यूरो। शिमला
समग्र शिक्षा के स्टार्स (STARS) प्रोजेक्ट के तहत स्पेशल एजुकेटर्स की 10 दिवसीय कार्यशाला आज सीआरसी (कंपोजिट रीजनल सेंटर) सुंदरनगर में आरंभ हो गई। इस कार्यशाला का शुभारंभ समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा ने शिमला से ऑनलाइन किया।
इस अवसर पर समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि नई शिक्षा नीति-2020 को ध्यान में रखते हुए इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है ताकि दिव्यांग विद्य़ार्थियों को शिक्षा की मुख्यधारा में शामिल किया जा सके।
राजेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार और समग्र शिक्षा दिव्यांग बच्चों के प्रति संवेदनशील हैं और उन्हें समान अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि समावेशी शिक्षा (Inclusive Education) को लागू करने में सुप्रीम कोर्ट द्वारा चिन्हित कमियों (गैप) को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार सक्रिय रूप से नीतिगत निर्णय ले रही है।
What's Your Reaction?






