हमीरपुर कृषि विज्ञान केंद्र बड़ा में 31वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का हुआ आयोजन
हमीरपुर के कृषि विज्ञान केंद्र बड़ा में बुधवार को 31वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार वत्स ने की तथा बैठक में कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ नवीन कुमार और निदेशक अनुसंधान डॉ सुरेश उपाध्याय विशिष्ट अतिथियों के रूप में शामिल रहे।

रूहानी नरयाल। नादौन
हमीरपुर के कृषि विज्ञान केंद्र बड़ा में बुधवार को 31वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार वत्स ने की तथा बैठक में कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ नवीन कुमार और निदेशक अनुसंधान डॉ सुरेश उपाध्याय विशिष्ट अतिथियों के रूप में शामिल रहे। इस बैठक में डॉक्टर राजेश कुमार राणा प्रधान वैज्ञानिक अटारी लुधियाना जॉन वन ऑनलाइन जुड़े रहे। कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ विशाल डोगरा ने वर्ष 2023 - 24 के दौरान केंद्र द्वारा की गई गतिविधियों व कार्यक्रमों का पूरा ब्यौरा प्रस्तुत किया तथा वर्ष 2024 - 25 में किए जाने वाली गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की चर्चा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर दिनेश कुमार वत्स ने कृषि पर जोर देते हुए किसानों को कृषि को उद्यम के रूप में अपने का आवाहन किया। उन्होंने वैज्ञानिकों तथा किसानों विशेष कर युवाओं से घटती हुई कृषि योग्य भूमि संसाधनों के तहत बढ़ती आबादी को सीखने की चुनौती का सामना करने का आग्रह किया तथा साथ ही किसानों को नवीनतम कृषि प्रौद्योगिकी पर जोर दिया, ताकि खेतों से विमुख हो रहे युवा किसान फिर से किसी को स्वरोजगार के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित हों। निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ नवीन कुमार ने वैज्ञानिकों तथा किसानों को आपसी तालमेल के साथ अन्य विभागों के साथ तालमेल बढ़ाने तथा मिलकर काम करने की सलाह दी और कहा कि प्रशिक्षण शिवरों में हर बार नए प्रशिक्षर्थियों को जोड़ा जाना चाहिए ताकि केंद्र के द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रम व प्रशिक्षण का प्रसार अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचे तथा उद्यम विभागों द्वारा चलाए जाने वाले कार्यक्रमों व स्कीमों का अधिक से अधिक किसान लाभ उठाकर अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकें।
डॉ राजेश कुमार राणा प्रधान वैज्ञानिक अटारी लुधियाना जॉन वन ने वैज्ञानिकों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संसाधनों की कमी होने की स्थिति में भी वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के प्रभाव व मूल्यांकन प्रशिक्षित किसानों की संख्या के आधार पर ना करके विकसित उद्यमियों की संख्या के आधार पर किया जाना चाहिए। डॉक्टर सुरेश कुमार उपाध्याय निदेशक अनुसंधान ने कृषि विज्ञान केंद्र हमीरपुर के वैज्ञानिकों द्वारा की जा रही प्रगति की प्रशंसा की तथा साथ ही कृषक समुदाय के कल्याण व उत्थान के लिए कृषि विश्वविद्यालय के अनुसंधान विंग से हर संभव वैज्ञानिक सहायता का आश्वासन दिया। इस बैठक में उपनिदेशक बागवानी, परियोजना निदेशक आत्मा, उप प्रधान परियोजना निदेशक आत्मा, महाप्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक, उप मंडलीय भूमि संरक्षण अधिकारी, किसान विकास अधिकारी, वन अधिकारी, सचिव विष्णनव, कृषि उत्पादन बाजार समिति, मीडिया कर्मचारी, आकाशवाणी हमीरपुर से कार्यक्रम प्रबंधक तथा अन्य विभागों से आए हुए अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में जिला हमीरपुर के प्रगतिशील किसान अनीता देवी, पुनीत कुमार, प्रिंस ठाकुर, दिनेश ठाकुर, बलजीत संधू, हुकुमचंद वेस, पुष्पा वर्मा, आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






