नादौन में नशे के खिलाफ बड़ी पहल, नशा निवारण समिति सक्रिय

नादौन नगर परिषद में नवगठित नशा निवारण समिति की पहली बैठक आयोजित, नशा व चिट्टा मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय।

Dec 15, 2025 - 19:08
 0  45
नादौन में नशे के खिलाफ बड़ी पहल, नशा निवारण समिति सक्रिय

हमीरपुर | ब्यूरो रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश को नशा एवं चिट्टा मुक्त बनाने की दिशा में नादौन नगर परिषद ने अहम कदम उठाया है। सोमवार को नगर परिषद कार्यालय नादौन में नवगठित नशा निवारण समिति की प्रथम बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर गंभीर मंथन किया गया।


समिति सदस्यों की सक्रिय भागीदारी

प्रधानाचार्य राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन एवं समिति अध्यक्ष राज कुमारी कौशल की अनुपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद नादौन के अध्यक्ष शम्मी सोनी ने की। बैठक में समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

इस अवसर पर शम्मी सोनी ने कहा कि—

“मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू द्वारा शुरू किए गए नशा एवं चिट्टा मुक्त प्रदेश अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा।”


नशे पर लगेगी लगाम, चलेगा विशेष अभियान

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी रमन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि नशा निवारण के लिए व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।

इन अभियानों के तहत—

  • विद्यालयों और महाविद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम

  • सार्वजनिक स्थलों पर रैलियाँ

  • गोष्ठियाँ, पोस्टर व पंपलेट के माध्यम से प्रचार

  • स्थानीय समुदाय और युवाओं की भागीदारी

जैसे कदम उठाए जाएंगे, ताकि लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया जा सके।


सरकार और समाज की साझी जिम्मेदारी

बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि नशे जैसी सामाजिक बुराई से केवल सरकारी प्रयासों से नहीं, बल्कि सरकार और समाज के संयुक्त प्रयासों से ही प्रभावी रूप से निपटा जा सकता है।


नशा मुक्त समाज का संकल्प

बैठक का समापन नशा मुक्त समाज के निर्माण के दृढ़ संकल्प के साथ किया गया। समिति ने भरोसा जताया कि निरंतर जागरूकता और सामूहिक प्रयासों से नादौन क्षेत्र को नशे से मुक्त किया जा सकता है।


फोटो कैप्शन:
नगर परिषद कार्यालय नादौन में आयोजित नशा निवारण समिति की बैठक के दौरान उपस्थित गणमान्य सदस्य।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0