लगातार दूसरी बार क्रिकेट चैंपियन बना डीएवी कॉलेज कांगड़ा

डीएवी कॉलेज कांगड़ा ने एचपीयू अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में लगातार दूसरी बार खिताब जीता। फाइनल में पीजी सेंटर शिमला को 139 रनों से हराया।

Nov 16, 2025 - 22:20
 0  27
लगातार दूसरी बार क्रिकेट चैंपियन बना डीएवी कॉलेज कांगड़ा

सुमन महाशा। कांगड़ा
एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा के मैदान में आयोजित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में मेजबान डीएवी कॉलेज कांगड़ा ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम करते हुए पीजी सेंटर शिमला को 139 रनों से हराकर लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।


डीएवी कांगड़ा की धुआंधार बल्लेबाजी, श्याम ने जड़ा नाबाद 134

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीएवी कांगड़ा की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
सबसे शानदार प्रदर्शन रहा—

  • श्याम – 70 गेंदों में नाबाद 134 रन

  • अरशद – 31 रन

  • लोकेश – 22 रन

शिमला की ओर से अजीत ने 2 और राजेश ने 1 विकेट लिया।


पीजी सेंटर शिमला 87 पर ढेर, कांगड़ा के गेंदबाज चमके

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीजी सेंटर शिमला की टीम डीएवी की कसी हुई गेंदबाजी के सामने सिर्फ 87 रन पर ऑलआउट हो गई।
शिमला की ओर से—

  • सिद्धांत – 19 रन

  • अजीत – 16 रन

  • जितेंद्र – 12 रन

कांगड़ा की ओर से—

  • अरशद – 5 विकेट

  • लोकेश – 3 विकेट

  • देवांश – 1 विकेट

  • अभिषेक – 1 विकेट


तीसरे स्थान के लिए हमीरपुर की जीत

ब्रॉन्ज मैच में सरकारी कॉलेज हमीरपुर ने सरकारी कॉलेज सोलन को 45 रनों से हराया।
हमीरपुर – 129/10
सोलन – 84/10

हमीरपुर के लिए अक्षय चोपड़ा (33) और शुभम (27) ने अहम रन जोड़े।
सोलन के लिए हिमांशु और साइदीप ने 3-3 विकेट लिए।


मुख्य अतिथि अजय वर्मा ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

एचआरटीसी उपाध्यक्ष श्री अजय वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा—

  • “जीत-हार जीवन का हिस्सा है, प्रयास जारी रखें।”

  • “नशे से दूर रहें और खेलों को जीवन का हिस्सा बनाएं।”

उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार भी प्रदान किए।


डीएवी कॉलेज प्रबंधन ने खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना

कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह पटियाल ने कहा कि डीएवी कॉलेज कांगड़ा शिक्षा के साथ खेलों में भी प्रदेश में अग्रणी रहा है।

उन्होंने टीम कोचिंग स्टाफ—

  • आदित्य महाजन

  • जतिन कालरा

  • टीम मैनेजर आर्यन शर्मा

  • सुमित पठानिया

की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि उनकी लगन की बदौलत ही कॉलेज ने लगातार दूसरी बार यह खिताब जीता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0