धर्मशाला से शुरू हुई आईसेक्ट की “कौशल रथ” यात्रा, एआई साक्षरता पर फोकस

आईसेक्ट की “कौशल रथ यात्रा 2025” धर्मशाला से शुरू हुई। एआई साक्षरता मिशन के तहत छात्रों को मुफ्त सेमिनार, वर्कशॉप और करियर काउंसलिंग दी जाएगी।

Oct 6, 2025 - 18:52
 0  27
धर्मशाला से शुरू हुई आईसेक्ट की “कौशल रथ” यात्रा, एआई साक्षरता पर फोकस

पवन मेहरा। धर्मशाला
देश की अग्रणी कौशल और उच्च शिक्षण संस्था आईसेक्ट (AISECT) द्वारा आयोजित “कौशल रथ कौशल विकास यात्रा 2025” का शुभारंभ सोमवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से किया गया।
इस वर्ष की यात्रा का मुख्य आकर्षण है “एआई लिटरेसी मिशन”, जिसके माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शिक्षा को गांव-गांव और शहर-शहर तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है।


🚩 महापौर नीनू शर्मा ने दिखाई हरी झंडी

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धर्मशाला की महापौर नीनू शर्मा और उप महापौर तेजिंदर कौर मौजूद रहीं।
महापौर ने आईसेक्ट के “कौशल रथ” को हरी झंडी दिखाकर यात्रा की शुरुआत की और संस्था की सराहना करते हुए कहा—

“आईसेक्ट बच्चों को कौशल प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और सरकार की योजनाओं को युवाओं तक पहुँचाने में सेतु का कार्य कर रहा है।”


💻 मुफ्त सेमिनार, कार्यशालाएं और करियर काउंसलिंग सत्र

इस यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर छात्रों के लिए फ्री एआई सेमिनार, टेक्नोलॉजी वर्कशॉप्स और करियर काउंसलिंग सत्र आयोजित किए जाएंगे।
आईसेक्ट की धर्मशाला ब्रांच मैनेजर ज्योति चंदेल ने अतिथियों का पारंपरिक टोपी और शाल पहनाकर स्वागत किया और बताया कि

“हमारी ब्रांच पिछले पाँच वर्षों से हिमाचल में लगातार नंबर वन पर बनी हुई है। आईसेक्ट से जुड़कर मैंने वो मुकाम हासिल किया जो कभी नामुमकिन लगता था।”


🎓 40 वर्षों से युवाओं के कौशल विकास में सक्रिय

राज्य समन्वयक नरेंद्र भट्ट ने जानकारी दी कि आईसेक्ट पिछले 40 वर्षों से देशभर में युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है।
उन्होंने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्किल नॉलेज प्रोवाइडर्स को एआई शिक्षा में प्रशिक्षित करना है।
इस पहल के तहत निशुल्क कार्यशालाओं से समुदायों को जोड़ा जाएगा और स्कूल-कॉलेज स्तर पर संस्थागत नेटवर्क को मजबूत किया जाएगा।


🏫 250 से अधिक कोर्स, रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण पर जोर

आईसेक्ट, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) के सहयोग से 250 डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स संचालित कर रहा है।
इनमें प्रमुख विषय शामिल हैं—

  • कंप्यूटर एवं आईटी

  • फ्यूचर स्किल्स (AI, Data Science)

  • इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर

  • बैंकिंग व फाइनेंस

  • कृषि आधारित कोर्स

  • रिटेल एवं शिक्षण प्रशिक्षण

इन कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।


🗺️ हिमाचल के छह जिलों में पहुंचेगा “कौशल रथ”

नरेंद्र भट्ट ने बताया कि यह यात्रा 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलेगी।
यह रथ चंबा, कांगड़ा, बिलासपुर, सोलन जिलों से होकर गुज़रेगा और शिमला में इसका समापन होगा।


🌟 निष्कर्ष

आईसेक्ट की यह पहल न केवल युवाओं को नई तकनीकों से जोड़ने का माध्यम है, बल्कि हिमाचल के छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी उभरती तकनीकों में निपुण बनाने की दिशा में बड़ा कदम भी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0