शिक्षा विभाग ने जारी किया अंडर 14 और 19 टूर्नामेंट का नया शेड्यूल 

हिमाचल प्रदेश में अंडर-14 टूर्नामेंट 21 अगस्त और अंडर-19 टूर्नामेंट 4 सितंबर से शुरू होंगे। इस बार पहली बार खिलाड़ियों के लिए रिफ्रेशमेंट में फ्रूट्स और जूस की सुविधा दी जाएगी।

Jul 12, 2025 - 16:45
 0  45
शिक्षा विभाग ने जारी किया अंडर 14 और 19 टूर्नामेंट का नया शेड्यूल 

ब्यूरो रिपोर्ट | शिमला

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग ने अंडर-14 और अंडर-19 आयु वर्ग के राज्य स्तरीय खेल टूर्नामेंटों का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है।

  • अंडर-14 टूर्नामेंट का आयोजन अब 21 अगस्त 2025 से किया जाएगा।

  • वहीं अंडर-19 खेल प्रतियोगिताएं 4 सितंबर 2025 से शुरू होंगी।

इस बार शिक्षा विभाग द्वारा खेल आयोजनों को और बेहतर बनाने की दिशा में एक नई पहल भी की गई है। अंडर-14 टूर्नामेंट में पहली बार प्रतिभागी छात्रों के लिए रिफ्रेशमेंट का प्रावधान किया गया है। इसमें खिलाड़ियों को फ्रूट्स और जूस जैसी हेल्दी चीजें दी जाएंगी।

साथ ही, विभाग ने मेस मीनू भी जारी कर दिया है ताकि सभी छात्र खिलाड़ियों को पौष्टिक भोजन मिल सके।

इस फैसले का स्वागत करते हुए हिमाचल प्रदेश राजकीय शारीरिक शिक्षक संघ ने कहा कि यह बदलाव बच्चों की सेहत और खेल प्रदर्शन दोनों के लिए बेहद सकारात्मक कदम है। संघ ने शिक्षा विभाग के इस निर्णय की सराहना करते हुए इसे "छात्र हित में ऐतिहासिक कदम" बताया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0