पाक-अफगान शांति वार्ता आज इस्तांबुल में विफल, तनाव चरम पर

9 नवंबर 2025 को इस्तांबुल में पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच शांति वार्ता बिना किसी हल के टूट गई, दोनों देशों ने एक-दूसरे को दोषी ठहराया।

Nov 9, 2025 - 11:00
 0  18
पाक-अफगान शांति वार्ता आज इस्तांबुल में विफल, तनाव चरम पर
source-google

इस्तांबुल में 6–7 नवंबर को चली पाकिस्तान और अफगानिस्तान की शांति वार्ता आज 9 नवंबर को औपचारिक रूप से विफल घोषित हो गई है। दोनों देशों ने बातचीत में किसी भी मुद्दे पर सहमति नहीं जताई और नाकामी का ठीकरा एक-दूसरे पर फोड़ा।

वार्ता के अहम बिंदु

  • दोनों देशों के बीच सीमा संकर्ष और ड्रोन हमले से हिंसा बढ़ी है; हाल में कई सैनिक और आम नागरिक मारे गए

  • अफगानिस्तान ने संवाददाता सम्मेलन में पाकिस्तान की मांगों को अव्यवहारिक बताया, वहीं पाकिस्तान ने तालिबान को 'गैर जिम्मेदार' करार दिया

  • तुर्की और कतर की मध्यस्थता के बावजूद दो दिनों की बातचीत में कोई संयुक्त समाधान नहीं निकला

  • हालांकि, सीमित युद्धविराम अभी भी लागू है और अगले दौर की वार्ता फिलहाल टल गई है

क्या आगे?

तालिबान ने कहा कि अगर पाक-अफगान संबंध युद्ध की ओर मुड़ते हैं तो अफगानिस्तान अपनी रक्षा के लिए तैयार रहेगा, लेकिन शांति की कोशिशें जारी रखेंगा।

निष्कर्ष

शांति वार्ता विफल होने से क्षेत्रीय तनाव और गहराने की आशंका है। पाकिस्तान-अफगान विवाद से दक्षिण एशिया में अस्थिरता का खतरा बढ़ गया है। आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मामले की गूंज हो सकती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0