नगरोटा बगवां में डॉ. राजीव भारद्वाज का बड़ा ऐलान, कई विकास कार्य मंजूर
नगरोटा बगवां के चंगर क्षेत्र में डॉ. राजीव भारद्वाज ने जनसभाओं में अनेक विकास कार्यों की घोषणा की। सांसद निधि, रेल लाइन व बंदे भारत मुद्दों पर बोले।
सुमन महाशा। नगरोटा बगवां
कांगड़ा–चंबा के सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने रविवार को नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में खर्ट, सद्दूँ और समलोटी (झिकली कोठी) में जनसभाओं को संबोधित किया। यह कार्यक्रम “आपका सांसद आपके द्वार” पहल के तहत आयोजित किया गया।
चुनावी वादों को पूरा करने का भरोसा, सांसद ने गिनाए मुख्य मुद्दे
डॉ. भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान जनता से जो भी वादे किए थे, उन्हें पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने बताया कि लोकसभा में वे लगातार क्षेत्र की समस्याएं उठा रहे हैं—
-
पठानकोट–जोगिंद्रनगर ब्रॉडगेज रेल लाइन
-
बंदे भारत ट्रेन को चिंतपूर्णी–कांगड़ा–ज्वालाजी से होते चंबा तक ले जाने का मुद्दा
उन्होंने कहा कि ये दोनों परियोजनाएं क्षेत्र के विकास और कनेक्टिविटी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।
प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
सांसद ने कहा कि कांग्रेस सरकार का तीन साल का कार्यकाल पूरा होने वाला है, लेकिन जनता "त्राहि-त्राहि" कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि—
-
कर्मचारियों को उनका अधिकार नहीं मिल रहा
-
स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं
-
सरकार की नीतियां आम लोगों को राहत देने में विफल रही हैं
उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने की अपील की।
सांसद निधि पर बड़ा ऐलान
डॉ. भारद्वाज ने कहा—
-
कांगड़ा–चंबा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान सांसद निधि दी जाएगी
-
जहां भाजपा विधायक नहीं हैं, वहां अतिरिक्त 10 लाख रुपये उपलब्ध करवाए जाएंगे
स्थानीय घोषणाएं:
-
सद्दूँ में समुदाय भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की पहली किस्त जारी
-
खर्ट में निर्मित अम्बेडकर भवन में टाइल लगाने के लिए 5 लाख रुपये मंजूर
-
चंगर क्षेत्र में कृषि भवन निर्माण का आश्वासन
इन घोषणाओं से स्थानीय लोगों में उत्साह देखा गया।
कार्यक्रम में कई गणमान्य हुए शामिल
इस मौके पर पूर्व विधायक अरुण कुमार कूका, चंद्र भूषण नाग, अमित शर्मा (हमीरपुर संसदीय प्रभारी), जिला परिषद सदस्य विनय चौधरी सहित कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0