नादौन कॉलेज में सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता, 70 छात्र हुए शामिल
नादौन के सिद्धार्थ राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
ब्यूरो रिपोर्ट। हमीरपुर
सिद्धार्थ राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में सड़क सुरक्षा क्लब के तत्वावधान में पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 70 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया।
छात्रों को जागरूकता का संदेश
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार बस्सी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि—
-
सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है
-
सुरक्षित यातायात से दुर्घटनाओं में कमी आती है
-
युवाओं को समाज में सकारात्मक संदेश देने की आवश्यकता है
उन्होंने छात्रों को जागरूकता को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी।
“रचनात्मकता और जिम्मेदारी का संगम”—नोडल अधिकारी
सड़क सुरक्षा क्लब के नोडल अधिकारी प्रो. योगेश कौंडल ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में रचनात्मक सोच और सामाजिक उत्तरदायित्व दोनों को विकसित करती हैं।
न्यायाधीशों द्वारा परिणाम घोषित
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के निर्णायक रहे:
डॉ. नितिका धवन, प्रो. यशपाल, प्रो. अशोक और प्रो. शिवांगी
स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया:
प्रो. अनीत शर्मा, प्रो. पर्विंदर, प्रो. सवीण पुरी और डॉ. कुसुम लता ने
प्रतियोगिता परिणाम
पोस्टर मेकिंग
-
प्रथम: मुस्कान एवं अंशिका
-
द्वितीय: कनन शर्मा एवं आकांक्षा
-
तृतीय: कोमल एवं कशिश डोगरा
स्लोगन राइटिंग
-
प्रथम: मंजू कुमार
-
द्वितीय: दीक्षा
-
तृतीय: अंशिका ठाकुर एवं तनु कुमारी
समिति सदस्यों की सराहनीय भूमिका
कार्यक्रम की सफलता में समिति के सदस्य डॉ. नवीन शर्मा, प्रो. आदिका, और प्रो. रजनी चौधरी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
विजेताओं को बधाई
अंत में प्राचार्य डॉ. बस्सी ने विजेताओं को बधाई दी और विद्यार्थियों से अपील की कि सड़क सुरक्षा का संदेश समाज में अधिक से अधिक पहुंचाएं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0