ज्वाली मंडल में होगा सांस्कृतिक आयोजन,कोटला में हुई गद्दी संघठनात्मक ज़िला नूरपुर की वार्षिक बैठक

गद्दी संगठनात्मक जिला नूरपुर की वार्षिक बैठक कोटला में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि ज्वाली मंडल में गद्दी संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा।

Nov 2, 2025 - 21:22
Nov 2, 2025 - 21:44
 0  81
ज्वाली मंडल में होगा सांस्कृतिक आयोजन,कोटला में हुई गद्दी संघठनात्मक ज़िला नूरपुर की वार्षिक बैठक

संजीव भारद्वाज। कोटला
गद्दी संगठनात्मक नूरपुर की वार्षिक बैठक रविवार को कोटला में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता श्री अमी चंद ने की, जिसमें यूनियन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में गद्दी समाज से जुड़ी गतिविधियों और आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

समुदाय को जोड़ेगी गद्दी संस्कृति से

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गद्दी संस्कृति को बढ़ावा देने और लोगों विशेषतया युवाओं को इससे जोड़ने के लिए ज्वाली मंडल में एक भव्य गद्दी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य पारंपरिक गद्दी कला, संगीत, लोकनृत्य और वेशभूषा के प्रति युवाओं में रुचि पैदा करना है, ताकि आने वाली पीढ़ियां अपनी जड़ों से जुड़ी रहें।

संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प

बैठक में ज़िला सचिव संजीव भारद्वाज, उपाध्यक्ष संजीव पठानिया व रविन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र पठानिया, आईटी प्रभारी विजय वर्मा, मीडिया प्रभारी संजय कुमार, तथा मुख्य सलाहकार भरत सिंह, तेज लाल और रमेश कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
सभी पदाधिकारियों ने एकमत से कहा कि संगठन को और अधिक मजबूत, संगठित और प्रभावी बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जाएंगे।

समाज की एकता और विकास पर फोकस

संगठन के सदस्यों ने कहा कि गद्दी समाज की सांस्कृतिक पहचान को सहेजते हुए सामाजिक एकता, सेवा भाव और सामुदायिक विकास को प्राथमिकता दी जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0