शिमला के रिज मैदान पर धनेटा के NSS स्वयंसेवियों का परचम, गणतंत्र दिवस परेड में बढ़ाया हमीरपुर का गौरव
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनेटा के एनएसएस स्वयंसेवियों रोहिणी शर्मा और दिनेश शर्मा ने शिमला के रिज मैदान पर आयोजित 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेकर जिला हमीरपुर का नाम रोशन किया।
नादौन, 29 जनवरी।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनेटा के लिए यह क्षण गर्व और सम्मान से भरा रहा, जब विद्यालय के एनएसएस के दो होनहार स्वयंसेवियों रोहिणी शर्मा एवं दिनेश शर्मा ने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेकर विद्यालय, क्षेत्र तथा जिला हमीरपुर का नाम रोशन किया।
गौरतलब है कि जिला हमीरपुर से कुल 11 एनएसएस स्वयंसेवियों का चयन हुआ था, जिनमें 4 छात्राएं एवं 7 छात्र शामिल थे। इनमें से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनेटा के दोनों स्वयंसेवियों का चयन पूरे प्रदेश से चुने गए 100 उत्कृष्ट एनएसएस स्वयंसेवियों में किया गया, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
इस भव्य गणतंत्र दिवस परेड की अध्यक्षता महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने की। परेड के दौरान रोहिणी शर्मा और दिनेश शर्मा ने अपनी टुकड़ी के साथ अनुशासित, आत्मविश्वासपूर्ण एवं प्रभावशाली मार्च करते हुए महामहिम राज्यपाल को सलामी दी, जिसे उपस्थित दर्शकों ने सराहा।
इन दोनों स्वयंसेवियों ने इससे पूर्व यूथ लीडरशिप कैंप, जाहू में भी भाग लिया था, जिसमें हमीरपुर एवं ऊना जिलों से लगभग 300 स्वयंसेवियों ने सहभागिता की थी। इस कैंप से 100 स्वयंसेवियों का चयन प्री-आरडी कैंप के लिए हुआ, जिसका आयोजन जिला ऊना के बॉयज़ स्कूल में किया गया। इसी प्री-आरडी कैंप के माध्यम से गणतंत्र दिवस परेड के लिए अंतिम चयन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राज कुमार सिंह ने इस उपलब्धि पर दोनों स्वयंसेवियों, एनएसएस प्रभारी राकेश चंद, सुमन बाला तथा समस्त स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने चयनित स्वयंसेवियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अन्य विद्यार्थियों से भी उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि “मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है, आज किया गया परिश्रम कल अवश्य ही सफलता में बदलता है।”
विद्यालय परिवार के लिए यह उपलब्धि अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण बन गई।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0